क्या हैं खूबियां
Spice Stellar 518 के प्रतिस्पर्धियों के बारे में बात करने से पहले इसके बेहतरीन फीचर्स पर गौर करना बेहद जरूरी होगा. IPS technology और 5 इंच डिस्प्ले वाली स्क्रीन के इस फोन पर आपको मिलेगा 480 x 854p का रेजल्यूशन. इसके साथ ही फोन की स्क्रीन बेहद खूबसूरत और टच केपेबिलिटी में खासी सेनसेटिव है.

मेमोरी पर एक नजर
एंड्रॉयड किटकैट के ओएस पर चलने वाला Stellar 518 फोन 1.3GHz के क्वाडकोर चिप की खासियत से पैक्ड है. फोन में 1GB रैम के साथ 8GB का ऑनबोर्ड स्पेस है. इसके साथ ही microSD card slot के साथ 32GB के एक्सटर्नल मेमोरी की भी सुविधा है.

कॉम्पटीशन में कौन है सामने
स्पेसिफिकेशंस और कीमतों के अनुपात को लेकर आप Micromax Canvas 2.2 A114 और Gionee M2 को Spice Stellar 518 के कड़े प्रतिस्पर्धी मान सकते हैं, लेकिन हां 5999 रुपये में Redmi 1S को आप Stellar 518 के आसपास रख सकते हैं.

स्पेसिफिकेशंस

 

Model

Spice Stellar 518

Sim

Dual SIM slots

Display

5.00-inch,  480 x 854p IPS touchscreen

Memory

RAM 1GB, Internal storage 8GB, Expandable upto 32GB with Micro SD Card

Connectivity

3G, 2G, Wi-Fi, Bluetooth, GPS/AGPS

Camera

Front 2MP, Rear 8 MP camera with autofocus

OS

Android 4.4 KitKat

CPU

1.3GHz quad core

GPU

-

Battery

4000mAh Li-polymer battery

Price

Rs 7,799 online rate

 

Hindi News from Technology News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk