-बच्चों ने आपसी सहयोग से स्कूल में कराया दाखिला

-दिलवाई रतन लान को कॉपी-किताब भी

RANCHI: खूंटी के मुरहू प्रखंड के कुंजला के रहने वाले रतन लाल ने स्पाइनल कैंसर से जंग जीत कर अब अपनी पढ़ाई शुरू कर दी है। विश्व जागृति मिशन आदिवासी पब्लिक स्कूल के क्लास 6 में उनका एडमिशन हुआ है। वह अब पढ़ाई कर अपने जीवन का हर सपना साकार करने में जुट गए हैं।

बचपन में ही माता-पिता गुजर गए

अपने उज्ज्वल भविष्य का सपना संजोए रतन लाल बताते हैं कि बचपन में ही मां-बाप का साया मेरे सिर से उठ गया। इसके बाद पढ़ाई भी छूट गई। वहीं स्पाइनल कैंसर जैसी गंभीर बीमारी ने अपनी चपेअ में ले लिया। इसके बाद खूंटी के अनगड़ा स्थित सर्वागीण ग्राम विकास हॉस्पिटल की ओर से इलाज की पूरी व्यवस्था की गई। डॉ। निर्मल कुमार सिंह की देखरेख में इलाज किया गया। काफी दिनों तक कैंसर से जूझता रहा। लेकिन, बेहतर देखभाल और दवाई से आज मैं पूरी तरह स्वस्थ हो चुका है। कुछ बच्चों ने किताब और कापी भेंटकर मेरा एडमिशन विश्व जागृति मिशन आदिवासी पब्लिक स्कूल में करवाया है। इसके लिए रतन ने अपने दोस्तों के साथ ही हास्पिटल व स्कूल प्रबंधक डॉ। निर्मल को भी धन्यवाद दिया। अब वह आगे की पढ़ाई कर मिसाल कायम करना चाहते हैं।