- पुलिस की मदद के लिए हर थाना क्षेत्र में बनाये जाएंगे स्पेशल पुलिस ऑफिसर

- मानिंद और साफ छवि वालों का होगा सेलेक्शन, दरोगा जैसा मिलेगा अधिकार

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

खाकी पहने पुलिस वाले तो आपको थाने, चौराहे या फिर गली मोहल्ले में दिख ही जाते हैं लेकिन अब जल्द आपके बीच का ही कोई आपको पब्लिक दरोगा के रुप में दिख जाये तो चौंकियेगा मत। सुनकर अजीब जरुर लग रहा होगा लेकिन पुलिस को थाना संग इलाकाई स्तर पर मजबूत करने की ये कवायद जल्द शुरू होने वाली है। दरअसल गली मोहल्लों में पुलिस की बिगड़ती छवि और टूट रहे मुखबिर तंत्र को मजबूत करने के लिए डिपार्टमेंट एक बार फिर से अपने पुराने हथकंडे को अपनाने जा रहा है। इसके तहत थानावार हर गली मोहल्ले में पब्लिक दरोगा यानि स्पेशल पुलिस ऑफिसर की तैनाती की जायेगी। इसकी कवायद शुरू हो गई है।

आपके बीच का ही होगा कोई

सत्ता बदलने के बाद प्रदेश में पुलिस बल पर हमले की घटनाओं में बढ़ोत्तरी हुई है। बनारस में भी तीन महीने के अंदर पुलिस टीम पर हमले की चार घटनाएं हो चुकी हैं। जिसके बाद पुलिस को अब पब्लिक के बीच में अपने किसी आदमी को रखने की जरुरत महसूस होने लगी है। इसके लिए इलाका वाइज स्पेशल पुलिस ऑफिसर की तैनाती की जानी है। एसपी सिटी दिनेश सिंह ने बताया कि ये कॉन्सेप्ट काफी पहले फॉलो होता था। पुलिस एक्ट में भी इसका जिक्र है लेकिन समय के साथ इसका इस्तेमाल बंद हो गया। लेकिन एक बार फिर से इसे शुरू किया जायेगा। इसके लिए सिटी के सभी थानेदारों, चौकी इंचार्जो संग बीट सिपाहियों को अपने अपने इलाके से ऐसे लोगों की लिस्ट मांगी गई है जो स्पेशल पुलिस ऑफिसर बनना चाहेंगे।

ऐसे होगा सेलेक्शन

- थानेदार, चौकी इंचार्ज और बीट सिपाही तैयार करेंगे लिस्ट

- लिस्ट की जांच होगी तीन लेवल पर

- पहले लेवल में पुलिस करेगी चुने गए व्यक्ति का वेरिफिकेशन

- दूसरे लेवल में एसपी सिटी ऑफिस से कराई जायेगी संबंधित व्यक्ति की जांच

- आपराधिक और सामाजिक स्तर पर होगी पड़ताल

- कोई भी आपराधिक मामला होने पर नहीं हो सकेगा सेलेक्शन

- एलआईयू भी अपने लेवल पर करेगी संबंधित व्यक्ति की जांच

- तीनों रिपोर्ट आने के बाद जारी होगा स्पेशल पुलिस ऑफिसर का आई कार्ड और स्पेशल जैकेट

- चयनित एसपीओ को किसी तरह का वेतन या भत्ता नहीं दिया जाएगा।

दरोगा के होंगे अधिकार

- भीड़ को नियंत्रण करने की क्षमता जरुरी

- किसी अराजक या उपद्रवी को हिरासत में ले सकता है

- उपद्रवी को काबू में करने के लिए हल्का बल प्रयोग जरुरी है तो

- किसी संदिग्ध की तलाशी कभी भी कर सकेगा

- किरायेदार या नौकरों के के बारे में पड़ताल

स्पेशल पुलिस ऑफिसर का सेलेक्शन पब्लिक के बीच से ही होना है। इसके लिए कवायद चल रही है। चुने गए व्यक्ति को दरोगा लेवल के सभी अधिकार होंगे, जो पुलिस के लिए काफी मददगार होगा।

दिनेश कुमार सिंह, एसपी सिटी