- प्रेसीडेंट कप के लिए घुड़दौड़ प्रतियोगिता 25 फरवरी को

LUCKNOW: डोंट बी सिली के जलवे के बारे में भला कौन नहीं जानता है। जब वह दौड़ता है तो उसे छू पाना किसी के बस की बात नहीं है। वहीं दूसरी ओर डैडी कूल भी किसी भी मामले में कम नहीं है। कभी भी अपने दम से रिजल्ट बदल सकते हैं। डोंट बी सिली और डैली कूल नाम है उन घोड़ों के जिन पर लोगों ने दांव लगा रखे हैं। प्रेसीडेंट कप के लिए होने वाली घुड़दौड़ प्रतियोगिता के थॉरोब्रिड हॉर्सेज की रेस की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। लखनऊ रेस कोर्स में यह रेस ख्भ् फरवरी को आयोजित की जाएगी। प्रेसीडेंट कप के लिए दो रेसेज होंगी। पहली इंडियन ब्रीड हार्सेज की और दूसरी थॉरोब्रिड हार्सेज की। इंडियन ब्रीड में विनर को पांच हजार, रनर अप को तीन हजार, थर्ड प्सेल पर आने वालें को दो हजार और एक फोथ प्लेस के लिए एक हजार रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा। वहीं थॉरीब्रिड रेस में विनर को क्भ् हजार, सेकेंड को दस हजार, थर्ड प्लेस पर आने वाले को सात हजार पांच सौ और फोर्थ प्लेस पर आने वाले को तीन हजार रुपए दिए जाएंगे। थॉरोब्रिड रेस में डोंट बी सिली, डैली कूल, डी आर्टगन, ब्लैक फॉरेस्ट, ड्रीम डील, सुपर डुपर और कॉल्विन जीत के लिए जोर आजमाइश करेंगे। इस मौके पर मेड फॉर ईच अदर सीनियर एंड यंग कपल, बेस्ट ड्रेस्ट जेंटलमैन और बेस्ट ड्रेस्ट लेडी भी सेलेक्ट किए जाएंगे।