- सीएएल अंडर-14 ट्रायल में उमड़े खिलाड़ी

- एक दिन में 225 खिलाडि़यों ने दिया ट्रायल

LUCKNOW: किसी की तमन्ना धोनी बनने की है तो कोई कोहली बनने के इरादे से आया था। मौका था सीएएल (क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ) की देखरेख में आयोजित होने वाले अंडर-क्ब् के ट्रायल का। ट्रायल में हिस्सा लेने के लिए सुबह आठ बजे से क्रिश्चियन कॉलेज के खेल मैदान पर भीड़ लग गई। बच्चो के साथ उनके पैरेंट्स भी यहां आए थे। गोमती नगर से यहां आए साहिल ने बताया कि कोहली की तरह टीम इंडिया के लिए खेलना ही मेरा मकसद है। वहीं सेवेंथ क्लास के अनुज ने बताया कि टीम इंडिया के कप्तान धोनी की हेलीकाप्टर शॉट का जवाब नहीं है। मैं उनकी तरह ही खेलना चाहता हूं। आयोजकों ने बताया कि एक दिन में सवा दो सौ खिलाडि़यों का ट्रायल आसान नहीं था। ट्रायल के लिए चार लोगों को बुलाया गया था इसमें से सिर्फ दो लोग ही यहां पहुंचे। ट्रायल में सेलेक्टेड खिलाडि़यों का आपस मैच भी कराया गया है।

मैच का हाल

ट्रायल के लिए हुए मैच में अखिल चौधरी की शानदार गेंदबाजी की बदौलत सीएएल ब्लू ने सीएएल रेड को 8भ् रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएएल ब्लू ने भ्0 ओवर में नौ विकेट खोकर क्87 रन बनाए। ऋषि ने सबसे अधिक भ्म् रन बनाए। असद ने फ्फ् रन की पारी खेली। सीएएल रेड की ओर से उमर मुनव्वर ने तीन, फरहान अहमद, सौरव सिंह और अभिषेक राणा ने दो-दो विकेट लिए। जवाब में सीएएल रेड की टीम ख्म्.ख् ओवर में क्0ख् रन बनाकर सिमट गई। आयुष ने फ्0 रन की पारी खेली। सीएएल ब्लू की ओर से अखिल ने छह विकेट चटकाए।