-जेआरडी टाटा की जन्म शताब्दी पर खेलकूद प्रतियोगिता

NOWAMUNDI: टाटा स्टील के दो अलग-अलग जगह बॉटमबीन पं¨चग सेक्शन व पीआईटी कार्यालय परिसर में बुधवार को जेआरडी टाटा की 111 वीं जन्मशताब्दी मनाई गई। मौके पर उपस्थित नोवामुंडी चीफ देवाशीष जेना, एचआरएम चीफ संजय बिरमानी, चीफ इंजीनियरिग सर्विसेज सरोज बनर्जी, नोवामुंडी माइन्स मजदूर यूनियन अध्यक्ष शैलेश पांडे उपस्थित थे। इस अवसर पर स्पो‌र्ट्स कंप्लेक्स में छात्रों के लिए उम्र सीमा के आधार पर अलग-अलग अंतर स्कूल क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। स्कूली छात्राओं के लिए भी अलग से क्रास कंट्री हुई। सबसे पहले टाटा स्टील नोवामुंडी चीफ देवाशीष जेना व मजदूर यूनियन अध्यक्ष शैलेश कुमार पांडे ने झंडा दिखाकर प्रतियोगिता शुरू कराई।

प्राइज देकर किया सम्मानित

खेल खत्म होने के बाद टाटा स्टील हेड ऑपरेशन अवनीश कुमार, मजदूर यूनियन उपाध्यक्ष एस प्रभाकर ने मिलकर विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। टाटा स्टील ग्रामीण विकास समिति ने महादेवनाशा के स्कूली छात्रों के लिए काटामाटी माइन्स में चित्रकला, पोस्टर व स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित की। समिति की ओर से टोंटोपोसी गांव में जागरूकता अभियान चलाया गया। स्पो‌र्ट्स कांप्लेक्स में देर शाम को आयोजित अंतर कैम्प फुटबॉल प्रतियोगिता हुई। महिलाओं के लिए अंतर बास्केटबॉल का आयोजन किया गया।

-------------

रेलकर्मी सेवानिवृत, दी गयी विदाई

CHAIBASA: दक्षिण-पूर्व रेलवे डांगोवापोसी के कैरज एण्ड वैगन (सीएण्डडब्ल्यू) विभाग में कार्यरत रेलकर्मी आरके लाल व रासिका गोप सेवानिवृत हो गए। इस मौके पर विभाग की ओर से विदाई समारोह का आयोजन उन्हें शॉल, अटैची, छाता और गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया। सेवानिवृत कर्मचारी एमसीएम के पद पर कार्यरत थे। इस अवसर पर रेलकर्मियों को माला पहनाकर, गाजे-बाजे के साथ आतिशबाजी करते हुए सहकर्मियों ने भ्रमण कराते हुए घर तक पहुंचाया। समारोह में बड़ी संख्या में विभागीय कर्मचारी, महिलाएं और पुरुष मौजूद थे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जी। ईचागुटू, केसीपान, जी। सोरेन, अजंलस पुरती, अशोक विश्वास, संजय कुमार हांसदा, राम खिलार, प्रमोद झा, अजीत केसरी, कमल नायक का सराहनीय योगदान रहा।