- एमएसआई इंटर कॉलेज में सालाना जलसा सीरतुन्नबी का हुआ समापन

- कामयाब होने वाले पार्टिसिपेंट्स को दिए गए प्राइज

GORAKHPUR : मुहम्मद साहब पूरी मानवता के लिए रहबर और रहमत बनकर आए थे। दुनिया अगर उनकी तालीमात पर अमल करती तो इतने झगड़े फसाद नहीं होते। आज पूरी दुनिया झगड़े फसाद, सांप्रदायिक हिंसा की वजह से परेशानियों से घिरी हुई है। अगर दुनिया मुहम्मद साहब के बताए हुए रास्ते पर चले तो चारों ओर अमन और शांति को बढ़ावा मिलेगा। यह बातें लखनऊ ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने कहीं। वह एमएसआई इंटर कॉलेज में चल रहे तीन दिवसीय जलसा सीरतुन्नबी की क्लोजिंग सेरेमनी के दौरान बतौर चीफ गेस्ट मौजूद थे। इस दौरान उन्होंने तीन दिनों तक चले मुकाबले के विनर्स को प्राइज दिए। इस दौरान प्रबंधक राशिद कमाल सामानी, उप प्रबंधक महबूब सईद और कॉलेज के प्रिंसिपल जफर अहमद खान के साथ कॉलेज के टीचर्स और स्टूडेंट्स मौजूद रहे।

टुडेज रिजल्ट्स

सीनियर ग्रुप (स्कूल/कॉलेज)

मुकाबला फ‌र्स्ट सेकेंड थर्ड

किरत इबादुर्रहमान अब्दुर्रहमान अब्दुल्लाह

तकरीर हामिद अनीस रिजवान

क्विज इरशाद अनीस अमीरुल हक

नात आदिल नाज फातमा इमामुद्दीन

सीनियर ग्रुप (मदरसा)

मुकाबला फ‌र्स्ट सेकेंड थर्ड

किरत हिफजुर्रहमान आरिफ शिफाउद्दीन, वाहिद

तकरीर हम्मादुर्रहमान अब्दुल्लाह नबील

क्विज अजहरुल हक अब्दुर्रहमान नफीस अहमद

नात दनिश अबरारुल इकबाल

इंग्लिश तकरीर

फ‌र्स्ट - मुहम्मद तारिक

सेकेंड - मुहम्मद आदिल

थर्ड - सरफराज अहमद