RANCHI: खेलगांव में फ् झारखंड बटालियन एनसीसी की ओर से क्म्-ख्म् अगस्त तक चल रहे खेल एवं सैन्य प्रशिक्षण शिविर में बुधवार को खेल मंत्री अमर कुमारी बाउरी भी पहुंचे। मौके पर पिछले दिनों हॉकी की विजेता रांची की पुरुष व हैंड बॉल कॉम्पटीशन की विजेता महिला व पुरुषों टीमों को मंत्री ने पुरस्कृत किया। इन खेलों में रांची, पटना, भागलपुर, मुजफ्फरपुर व गया की टीमों ने भाग लिया था। सभी में रांची की टीम विजयी रही। कैडेट को प्रोत्साहित करने के लिए माननीय खेल मंत्री श्री अमर कुमार बाउरी ने सभी विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया। कहा कि आज के खिलाड़ी ही आने वाले वक्त के विजेता हैं, उन्होने सभी खिलाड़यो को अनुशासन और खेल भावना के साथ खेलने का आग्रह किया। उन्होंने मंच से हॉकी खिलाड़ी सिलवानुस डुंगडुंग को ध्यानचंद अवार्ड से सम्मानित होने पर बधाई भी दी। मौके पर मुख्य रूप से ब्रिगेडियर सुनिल गुप्ता, झारखंड बटालियन एनसीसी के कर्नल एम ठाकुर, कर्नल समरजीत, कैप्टन ममता शंकर, ले। पूनम निर्मला पन्ना मौजूद थे।

जेसोवा ने लगाए फ्00 पौधे

जेसोवा की ओर से बुधवार को नामकुम ब्लॉक के विभिन्न स्कूलों व पंचायत भवन परिसर में फ्00 पौधे लगाए गए। मौके पर स्कूली बच्चों के बीच मिठाइयां भी बांटी गई। साथ ही बच्चों को पौधे लगाने व पेड़ को बचाने को लेकर प्रोत्साहित भी किया गया। इस दौरान प्रोजेक्ट हाइस्कूल चाय बगान, पंचायत मंडप बरगांवा, आरसी मिशन प्राइमरी स्कूल बड़ा कवाली, बुनियादी मध्य विद्यालय खिजरी आदि कैंपस में पौधरोपण किए गए। मौके पर मुख्य रूप से जेसोवा सदस्य डॉ रेखा विद्यासागर, अमिता खंडेलवाल, रंजीता सिंह, ऋचा संचिता, गायत्री अमिताभ कौशल, जगथा रवि कुमार, ज्योति मंजूनाथ भजंत्री मौजूद थीं। यह जानकारी सचिव ऋचा संचिता ने दी।