VARANASI : वाराणसी डिस्ट्रिक्ट एसोसिएशन की ओर से शनिवार को महमूरगंज में जिम्नास्टिक दिवस का आयोजन किया गया। इसमें शामिल प्लेयर्स ने पूर्व खिलाडि़यों को याद किया। इसके साथ ही उन्होंने यूपी के खिलाड़ी के जिम्नास्टिक ओलम्पिक में मेडल हासिल करने की कामना की। एसोसिएशन के सेक्रेटरी अखिलेश रावत ने एरोबिक जम्नास्टिक के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि बनारस के खिलाड़ी एरोबिक जिम्नास्टिक के इंटरनेशनल लेवल पर अपने टैलेंट का प्रदर्शन कर सकें, इसके लिए इंटरनेशनल कोच को बुलाया जाएगा। इसके अलावा खेल को आगे बढ़ाने के लिए डिस्ट्रिक्ट और स्टेट लेवल टूर्नामेंट का आयोजन भी किया जाएगा। इस दौरान खिलाडि़यों ने शानदार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से बृजेश राय, श्वेता राय, सरिता गोकर्ण, आलोक साहू, आशीष सिंह आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता डॉ। रितु गर्ग और अतिथियों का स्वागत रविकांत मिश्र ने किया।