धमाके के बाद बस में लगी आग से नुकसान ज्यादा

सेना के प्रवक्ता सुमिथ अटापट्टू के अनुसार विस्फोट यात्री बस में हुआ जिसमें कुछ सैन्यकर्मी भी सफर कर रहे थे। विस्फोट के बाद बस में आग लग गई जिससे ज्यादा नुकसान हुआ। बस में कुछ शारीरिक अवशेष पाए गए हैं, उनको एकत्रित करके जांच की जा रही है।

सेना के ट्रेनिंग सेंटर जा रहे थे सैन्यकर्मी

घायलों में सात थल सेना और पांच वायुसेना के कर्मी हैं, सात आम नागरिक हैं। सैन्यकर्मी दियाथलवा स्थित सेना के ट्रेनिंग सेंटर में जा रहे थे। श्रीलंका में 26 साल चला हिंसक अलगाववादी आंदोलन 2009 में लिट्टे के साथ सेना के युद्ध के बाद खत्म हुआ था।

तमिल अपने लिए अलग देश की कर रहे मांग

श्रीलंका में रह रहे तमिल अपने लिए अलग देश की मांग कर रहे थे। तमिल टाइगर अपने हमलों के लिए सामान्यत: एक्प्लोसिव डिवाइस का इस्तेमाल करते थे। इस तरह के हमलों से श्रीलंका में करीब एक लाख लोग मारे जा चुके हैं।

International News inextlive from World News Desk