अब सेमी फ़ाइनल में श्रीलंका की टक्कर पाकिस्तान और वेस्टइंडीज़ के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगी.

इस मैच के बाद ये भी तय हो गया कि दूसरे सेमी फ़ाइनल में भारत की टक्कर दक्षिण अफ़्रीका से होगी.

एक समय मैच में श्रीलंका की स्थिति काफ़ी ख़राब लग रही थी और पहले बल्लेबाज़ी करते हुए उसने सिर्फ 119 रन बनाए.

लेकिन श्रीलंका को भी ये उम्मीद नहीं होगी कि वो न्यूज़ीलैंड को इतने सस्ते में निपटा कर मैच आसानी से जीत लेगा.

हीरो हेरात

श्रीलंका ने सिर्फ़ 60 रनों पर ही न्यूज़ीलैंड को आउट कर दिया और 59 रनों से शानदार जीत हासिल की.

श्रीलंका की जीत के हीरो रहे रंगना हेरात, जिन्होंने बेहतरीन गेंदबाज़ी का प्रदर्शन करते हुए सिर्फ़ तीन रन देकर पाँच विकेट लिए.

न्यूज़ीलैंड की ओर से सलामी बल्लेबाज़ के रूप में उतरे केन विलियम्सन ने 42 रनों की पारी खेली, वे आठवें विकेट के रूप में आउट हुए.

उनके अलावा न्यूज़ीलैंड के किसी भी बल्लेबाज़ का स्कोर दहाई में नहीं पहुँच पाया.

इससे पहले श्रीलंका ने बल्लेबाज़ी करते हुए 119 रन बनाए. श्रीलंका की बल्लेबाज़ी भी अच्छी नहीं रही.

श्रीलंका की ओर से जयवर्धने ने 25 और थिरिमाने ने 20 रन बनाए.

International News inextlive from World News Desk