-आषाढ़ की शनिश्चरी अमावस्या पर हरमू रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में हुआ आयोजन

RANCHI (24 June): श्री श्याम मित्र मंडल की ओर से शनिवार को आषाढ़ की शनिश्चरी अमावस्या के अवसर पर हरमू रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में खाटू वाले श्री श्याम बाबा को महास्नान कराया गया। दूध, दही, केसर, शहद, घृत, गुड़, जल, गंगाजल एवं गुलाब जल आदि से स्नान कराकर बाबा को सुगंधित इत्र से बाबा की मसाज सेवा की गई। इसके बाद बाबा श्री श्याम को नवीन वस्त्रों (बागा) व गहनों से सजाया गया। रंग-बिरंगे तुलसी, कमल, गुलाब, गेंदा, रजनीगंधा की मालाओं से बाबा का भव्य श्रृंगार किया गया। इस अवसर पर बाबा श्री श्याम को पंचमेवा का महाभोग अर्पित कर श्रृंगार आरती का आयोजन किया गया। आरती के बाद श्रद्धालुओं ने रथयात्रा के पूर्व बाबा श्याम से खुशहाली और राज्य की प्रगति की कामना की। सभी भक्तों ने बाबा का जयकारा लगाया। आखिर में श्रद्धालुओं के बीच महाभोग का वितरण किया गया। मंडल अध्यक्ष सुरेश सरावगी ने बताया कि रथयात्रा के अवसर पर रविवार को बाबा श्री श्याम का भव्य श्रृंगार होगा। सुरेश सरावगी ने सभी श्रद्धालुओं से बाबा के सांवले रूप के दर्शन के साथ-साथ रथयात्रा को होने वाले विशेष श्रृंगार के दर्शन का आग्रह किया है।