-एसआरएमएस में चल रहा दो दिवसीय वार्षिकोत्सव का हुआ समापन

-कई स्टेट से आए प्लेयर्स ने कॉम्पिटीशन में दिखाया टैलेंट

>BAREILLY: एसआरएमएस में चले रहे 'अश्वमेध' का दूसरा दिन भी हर्षोल्लास से भरा रहा। संडे को जीस्ट और आमोद के तहत हुए टीटी, खो-खो, फु टबॉल, शतरंज, कैरम, बास्केटबॉल आदि कॉम्पिटीशन में खिलाडि़यों ने टैलेंट दिखाया। कार्यक्रम के समापन पर विनर्स को प्राइज देकर सम्मानित किया। वहीं, प्राइज पाकर विनर्स के चेहरे खिल उठे।

स्पो‌र्ट्स में भी लें दिलचस्पी

कार्यक्रम समापन समारोह की अध्यक्षता एसआरएमएस कॉलेज के चेयरमैन देवमूर्ति, ट्रस्ट सचिव आदित्य मूर्ति ने की। उन्होंने विनर्स और रनरअप को प्राइज देते हुए उज्ज्वल भविष्य का आशीर्वाद दिया। साथ ही कहा कि सभी स्टूडेंट्स को पढ़ाई के साथ-साथ अतिरिक्त जीवन के अन्य नैतिक मूल्यों एवं लक्ष्यों की ओर अग्रसर रहना चाहिए। इसलिए स्पो‌र्ट्स में भी दिलचस्पी दिखाएं। इस मौके पर आशा मूर्ति, रिचा मूर्ति, ट्रस्ट प्रशासक इंजी। सुभाष मेहरा, डीन एकेडमिक्स डॉ। प्रभाकर गुप्ता, डॉ। अनन्त श्रीवास्तव, डायरेक्टर फ ार्मेसी डॉ। ललित सिंह, संतोष खरे, डॉ। जया शर्मा आदि माैजूद रहे।

ये रहे विनर्स

खो-खो (बालिका वर्ग)-एसआरएमएस सीईटी फ‌र्स्ट

बैडमिंटन (बालक वर्ग)-एमआईटी मुरादाबाद फ‌र्स्ट बैडमिंटन (बालिका वर्ग)-एमआईटी मुरादाबाद फ‌र्स्ट

100 मीटर दौड़ (बालिका वर्ग)-मनीषा अव्वल

200 मीटर दौड़ (बालक वर्ग)- रेहान फ‌र्स्ट

200 मीटर दौड़ (बालिका वर्ग)-अंजलि, किंशुक और पारूल फ‌र्स्ट

ऊंची कूद (बालिका वर्ग)-मनीष पांडे फ‌र्स्ट

लम्बी कूद (बालक)-रेहान अहमद फ‌र्स्ट

लम्बी कूद (बालिका)-अन्नपूर्णा फ‌र्स्ट

सोलो डांस (बालिका)-भारती शर्मा फ‌र्स्ट

रंगोली-वंदना एंव प्रिया पांडे फ‌र्स्ट