अन्तर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस पर एसएस खन्ना कॉलेज में हुई कई प्रतियोगिताएं

ALLAHABAD: अन्तर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के उपलक्ष्य में एसएस खन्ना ग‌र्ल्स पीजी कॉलेज में पोस्टर, निबंध एवं वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें 'मातृभाषा के विविध रूप' विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता हुई। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार एमए की रागिनी सिंह, द्वितीय पुरस्कार शिवानी केसरवानी एवं तृतीय पुरस्कार शमा परवीन एवं सांत्वना पुरस्कार नीलू मिश्रा को दिया गया। 'मातृभूमि, मातृभाषा और हमारी अस्मिता' पर हुई निबंध प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। वादविवाद का विषय 'भावनाएं सहज रूप से मातृभाषा में ही व्यक्त हो सकती हैं' था। अंत में भोजपुरी, अवधि, पंजाबी एवं बंगाली गीत प्रस्तुत किये गये। प्रिंसिपल डॉ। लालिमा सिंह ने विजेताओं को पुरस्कृत किया।