Tier 3 भी होगा qualifying Nature का, नहीं शुरू हो सका 2016 का नया आवेदन

vikash.gupta@inext.co.in

ALLAHABAD: स्टॉफ सेलेक्शन कमीशन (एसएससी) की कम्बाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (सीएचएसएल) एग्जाम 2015 टीयर टू की तिथि का निर्धारण कर दिया गया है। यह परीक्षा आगामी 18 सितम्बर को होने जा रही है। एसएससी के अंडर सेक्रेटरी की ओर जारी सूचना में कहा गया है कि परीक्षा का दूसरा चरण डिस्क्रिप्टिव टाइप पेपर पर बेस्ड होगा। पेन एंड पेपर मोड में होने वाली इस परीक्षा में 100 अंक के सवाल पूछे जाएंगे। परीक्षा का समय दिन में 10 से 11 बजे के बीच निर्धारित किया गया है।

जुगाड़ वालों की अग्नि परीक्षा

गौरतलब है कि एसएससी की परीक्षाओं में बढ़ती नकल पर लगाम लगाने के लिए टीयर टू में डिस्क्रिप्टिव टाइप पेपर के कान्सेप्ट को आजमाया गया है। ताकि परीक्षार्थियों की मेधा का सही आंकलन किया जा सके। परीक्षार्थियों के लिए यह परीक्षा किसी अग्नि परीक्षा से कम नहीं होगी। एक घंटे की परीक्षा में कैंडिडेट्स की राइटिंग स्किल को परखा जाएगा जो गवर्नमेंट जॉब की दृष्टि से महत्वपूर्ण है।

दोनों को मिलाकर बनेगी मेरिट

परीक्षार्थियों को 200 से 250 वर्ड का निबंध एवं 150 से 200 वर्ड का लेटर या एप्लीकेशन लिखने के लिए आएगा। टीयर टू में परीक्षार्थियों को 33 फीसदी तक क्वालीफाइंग मा‌र्क्स लाना अनिवार्य है। एसएससी ने कहा है कि परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र हिन्दी या अंग्रेजी में ही हल करना होगा। दोनों माध्यम में पेपर हल करने वालों की कांपियों का मूल्यांकन नहीं किया जाएगा। टीयर वन और टीयर टू को मिलाकर सफल कैंडिडेट्स के लिए फाइनल मेरिट बनेगी। इसके बाद होने वाली टीयर थर्ड की परीक्षा भी क्वालीफाइंग ही होगी। टीयर थर्ड में स्किल टेस्ट/टाइपिंग टेस्ट की परीक्षा होगी।

करना होगा सम्पर्क

एसएससी ने बताया है कि टीयर टू एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड बहुत जल्द रिजनल वेबसाइट से परीक्षार्थी डाउनलोड कर सकेंगे। यदि एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में दिक्कत आ रही हो तो वे परीक्षा से एक सप्ताह पहले रिजनल सेंटर में सम्पर्क कर समस्या का समाधान करा सकते हैं। उधर, कम्बाइंड हायर सेकेंडरी लेवल एग्जाम 2016 का नया नोटिफिकेशन अभी तक जारी न होने से आवेदन की राह तक रहे अभ्यर्थियों का इंतजार बढ़ गया है। आयोग के परीक्षा कैलेंडर के मुताबिक इसका आवेदन दो जुलाई से एक अगस्त के बीच होना था और परीक्षा सितम्बर अक्टूबर में होनी थी। लेकिन माना जा रहा है कि 2015 परीक्षा प्रक्रिया में हो रही देरी के चलते 2016 का आवेदन शुरू नहीं हो सका है।