भारी भरकम तादात में हो रहे ऑनलाइन आवेदन, लास्ट इयर 38.4 लाख हुये थे आवेदन

ALLAHABAD: एसएससी ने सीजीएल 2017 आवेदन की डेट बढ़ा दी है। नोटिफिकेशन के समय इसमें आवेदन की लास्ट डेट 16 जून थी। अब इसे बढ़ाकर 19 जून कर दिया गया है। एसएससी की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि आवेदन करने वाले अभ्यर्थी 21 जून तक एसबीआई में चालान के जरिये पैसा जमा कर सकते हैं।

चार साल में दो गुना आवेदन

गौरतलब है कि एसएससी सीजीएल के लिये यूपी और बिहार से भी हर साल बड़ी संख्या में आवेदन आते हैं। आवेदन की डेट बढ़ाये जाने से फ्राईडे को फाइनल डाटा तो नहीं मिल सका। लेकिन सूत्रों के मुताबिक साल 2017 के लिये भी भारी भरकम तादात में ऑनलाइन आवेदन पहुंच रहे हैं। इनमें महिला अभ्यर्थियों की तादात भी बहुतायत में है। मालूम हो कि सीजीएल 2013 में 20,51,495 आवेदन आये थे। वहीं सीजीएल 2014 में 30,84,707, सीजीएल 2015 में 23,71,275 और सीजीएल 2016 में रिकार्ड 38.4 लाख आवेदन आये थे। ऐसे में माना जा रहा है कि अबकी बार भी सीजीएल में आवेदन का नया रिकार्ड बनेगा।

ये है पूरा प्रॉसेस

17

मई को एसएससी ने सीजीएल 2017 के लिये ऑनलाइन आवेदन की शुरूआत की

04

चरणों में होगी डिफरेंट मिनिस्टरीज एंड डिपार्टमेंट के ग्रुप बी एंड सी के पदों पर भर्ती प्रक्रिया

01

से 20 अगस्त के बीच सम्पन्न होगी टीयर वन की परीक्षा। एग्जाम कम्प्यूटर बेस्ड होगा जो क्वालीफाइंग नेचर का होगा

10 से 11 नवम्बर के बीच होगी

टीयर टू की परीक्षा, यह भी कंप्यूटर बेस्ट होगी

21

जनवरी 2018 को कराई जायेगी टीयर थ्री की परीक्षा, ये डिस्क्रिप्टिव मोड यानि की पेन एंड पेपर पर होगी

03

चरणों में सफल अभ्यर्थियों को टीयर फोर में शामिल होना होगा

2018

के फरवरी में सम्पन्न कराया जायेगा स्किल टेस्ट, इसके लिये तिथि का निर्धारण अभी नहीं किया गया है।

सीजीएल के लिये आवेदन की डेट बढ़ा दी गई है। यह हमारी बड़ी परीक्षाओं में एक है। इसका फाइनल डाटा 21 जून के बाद ही मिल पायेगा।

राहुल सचान, रिजनल डायरेक्टर, एसएससी