-पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों दी गई ट्रेनिंग, पर्व को लेकर अलर्ट और एक्टिव रहना सिखाया गया

PATNA: पुलिस लाइन में बुधवार को सीनियर एसपी जितेन्द्र राणा पुलिस वालों को उनकी जिम्मेदारियों को लेकर टिप्स दे रहे थे। उन्हें त्योहारों के टाइम में एक्टिव और अलर्ट रहने के बारे में कई तरह की जानकारियां भी दे रहे थे। काफी संख्या में मौजूद इंस्पेक्टर्स और अन्य पुलिसकर्मियों को इस ट्रेनिंग के लिए बुलाया गया था मगर इसी दौरान आधा दर्जन से अधिक पुलिस कर्मी सोते हुए नजर आये। सीनियर एसपी बोलते रहे और आराम से खर्राटे लेते रहें। वे शायद भूल गये थे कि वह त्योहारों को लेकर अलर्ट रहने का दिशा निर्देश लेने आये हैं। छठ को लेकर इन्हें विशेष ट्रेनिंग दी जा रही है। सीनियर एसपी ने कहा ड्यूटी में कोताही होने पर कड़ी कारवाई होगी।

ट्रेनिंग में दिए गए आदेश

-घाटों पर तैनात कर्मी एक घंटा पूर्व आ जाए और श्रद्धालुओं के जाने के एक घंटे बाद जाएं।

-पुलिस आफिसर्स मैजिस्ट्रेट के मोबाइल पर संपर्क में रहें।

-लावारिस वस्तु, बिजली का तार, नाला, अतिक्रमण की सूचना पुलिस कंट्रोल रुम और संबंधित सीनियर आफिसर को दें।

-भीड़ का दबाब न बढ़े इसके लिए श्रद्धालुओं का आवागमन नियंत्रित करें।

-घाटों पर पटाखा न जले इसका ध्यान रखें।

-लोग बैरिकेटिंग से आगे न जाये ध्यान रखें।

-अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी , नजर रखें और कंट्रोल रुम व सीनियर्स को इसकी जानकारी दें।

-ओवटेकिंग न हो और निर्धारित जगहों पर ही पार्किग हों।

-छेड़खानी, पाकेटमारो और चेन लुटेरों पर ध्यान रहें।

-घाट पर कंटोल रुम चिकित्सा शिविर की जानकारी ले और पुलिस टीम से समन्यवय बनाएं।

-निगरानी करते हुए गुम बच्चों का ध्यान रखें और वाच टावर के पास सुरक्षित पहुंचाएं।