- संस्कृत यूनिवर्सिटी के शास्त्री-आचार्य का एग्जाम 15 मई से दो शिफ्ट में

-टाइम टेबल व सेंटर्स की लिस्ट यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर अपलोड

VARANASI

संपूर्णानंद संस्कृत यूनिवर्सिटी के मध्यमा, शास्त्री-आचार्य का एग्जाम क्भ् मई से होगा। दो शिफ्ट में यह एग्जाम ख्म् मई तक चलेगा। 7म्क्00 परीक्षार्थियों के लिए पूरे देश में फ्7म् सेंटर्स बनाए गए हैं। इसमें फ्8 सेंटर्स यूपी के बाहर के भी शामिल हैं। यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन ने टाइम टेबल व सेंटर्स की लिस्ट वेबसाइट पर भी अपलोड कर दी है। एग्जाम कंट्रोलर प्रो। राजनाथ ने बताया कि इस साल किसी भी इंटर कॉलेजेज में सेंटर नहीं बनाया गया है। इसके स्थान पर संस्कृत विद्यालय, महाविद्यालयों को ही सेंटर बनाया गया है।

कॉलेज में होगा सेंटर

यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन ने ज्यादातर कॉलेजेज को स्वकेंद्र की सुविधा दी है। उधर, परीक्षा की तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है। पेपर फिलिंग का कार्य फ्0 अप्रैल से स्टार्ट करने का डिसीजन लिया गया है। इसके लिए फ्फ् कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। वहीं गोपनीय थैला व प्लेन कॉपियों के लिए केंद्राध्यक्षों को क्क् से क्फ् मई तक मंडलवार यूनिवर्सिटी बुलाया गया है।

प्वाइंट टू बी नोटेड

फ‌र्स्ट शिफ्ट: सुबह सात बजे से दस बजे तक : शास्त्री-फ‌र्स्ट व थर्ड ईयर

सेकेंड शिफ्ट : दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक - शास्त्री सेकेंड तथा आचार्य फ‌र्स्ट व सेकेंड ईयर

स्टूडेंट्स की संख्या

ख्ब्7फ् : मध्यमा स्तर

भ्म्ब्07 : शास्त्री में

क्7ख्ख्0 : आचार्य में