- आयुष मंत्रालय की संस्था ने किया नामित

VARANASI

राजकीय स्नातकोत्तर आयुर्वेद कॉलेज एवं हॉस्पिटल को आयुष मंत्रालय, भारत सरकार की संस्था राष्ट्रीय आयुर्वेद विद्यापीठ, नई दिल्ली द्वारा विशेष शिक्षक प्रशिक्षण केंद्र के रूप में नामित किया गया है। कॉलेज उत्तर प्रदेश का पहला ऐसा सेंटर है जहां पर ट्रेनर्स को ट्रेनिंग देने की सुविधा उपलब्ध है। प्रशिक्षण देने के लिए सतत् चिकित्सा शिक्षा के लिए सरकार ने दो विषयों क्रिया शरीर तथा मौलिक संहिता एवं सिद्धांत में प्रशिक्षण पर सहमति प्रदान की है। इस प्रशिक्षण के लिए देश के विभिन्न राज्यों से शिक्षकों को प्रशिक्षण के लिए आवेदन लिए जाएंगे जिसमे केवल 30 टीचर्स को ही चयनित किया जाएगा। इनको प्रशिक्षण देने के लिए चार उत्तर प्रदेश के तथा आठ अन्य राज्यों से विभिन्न विषयों के प्रोफेसर को प्रशिक्षण के लिए बुलाया जाएगा। प्रिंसिपल प्रो। एसएन सिंह ने बताया कि एक प्रशिक्षण कार्यक्रम लगातार छह दिनों तक चलेगा जिसमे ऑडियो विजुअल माध्यम से विभिन्न विषयों पर सभी शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य ये है कि आयुर्वेद और चिकित्सा के क्षेत्र में नित नए हो रहे अनुसंधान के बारे में सभी को पता चले और इसके साथ ही ये भी कहा कि इन अनुसंधानों का चिकित्सा में कैसे प्रयोग करे जिससे इसका लाभ आम जनता को तथा चिकित्सा विज्ञान के छात्रों के मिले।