- रघुराज संस्कृत डिग्री कॉलेज में पकड़े गए दो फेक कैंडीडेट्स, बाप की जगह बेटा तो भाभी की जगह ननद दे रही थी एग्जाम

- संपूर्णानंद यूनिवर्सिटी की चल रही हैं परीक्षाएं

VARANASI:

संपूर्णानंद संस्कृत यूनिवर्सिटी के शास्त्री-आचार्य के एग्जाम के दूसरे दिन मंगलवार को भी दो फेक कैंडीडेट्स पकड़े गये। इसमें एक कैंडीडेट अपने पिता के स्थान दे रहा था। जबकि एक ननद अपनी भाभी की जगह परीक्षा दे रही थी। फर्जी परीक्षार्थियों के अगेन्स्ट संबंधित थाने पर प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है। वहीं दूसरी ओर विभिन्न सेंटर्स से टोटल ब्0 चीटर्स पकड़े गए। वीसी प्रो। यदुनाथ दुबे खुद एग्जाम पर नजर रखे हुए हैं। उन्होंने कई सेंटर्स का इंस्पेक्शन भी किया। वहीं दूसरी ओर प्रो। प्रेमनारायण सिंह, प्रो। व्यास मिश्र, डॉ। शैलेश मिश्र, डॉ। राजनाथ की टीम ने विभिन्न सेंटर्स का इंस्पेक्शन किया।

पकड़े गए टटेाल ब्0 चीटर्स

ये दोनों फेक कैंडीडेट्स रघुराज संस्कृत डिग्री कॉलेज के हैं। इनमें युवक शास्त्री प्रथम खंड का एग्जाम दे रहा था। जबकि महिला शास्त्री द्वितीय खंड का एग्जाम दे रही थी। पीआरओ शशींद्र मिश्र ने बताया कि मंगलवार को फ‌र्स्ट शिफ्ट के एग्जाम में क्फ् जबकि सेकेंड शिफ्ट के एग्जाम में टोटल ख्7 चीटर्स पकड़े गए।

ऑफिस से प्राप्त करें फॉर्म

संस्कृत यूनिवर्सिटी की शास्त्री-आचार्य की परीक्षा आठ जून को खत्म हो रही है। छात्र कल्याण संकायाध्यक्ष प्रो। रमेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि छात्र घर जाने के लिए रेलवे का कंसेशन फॉर्म छात्र कल्याण ऑफिस से प्राप्त कर सकते हैं।