संस्कृत युनिवर्सिटी में चार छात्रों ने धोखे से करा लिया था तीन कक्ष आवंटित, आवंटन रद्द

-गंगानाथ झा हॉस्टल में बीलिब के 15 छात्रों से खाली कराए गए हॉस्टल

VARANASI

संपूर्णानंद संस्कृत युनिवर्सिटी के हॉस्टल्स में छात्रों का अवैध कब्जा है। एक ही छात्र तीन-तीन कक्षों में कब्जा बनाए हुए हैं। वॉर्डेन ने स्वीकार किया कि चार छात्रों ने धोखे से तीन बार हॉस्टल फीस जमा कर दिया था। इसके आधार पर उन्हें तीन-तीन कक्ष आवंटित हो गए थे। ऐसे चारों छात्रों का आवंटन मंगलवार को कैंसिल कर दिया गया है। इसके अलावा अवैध रूप से रह रहे क्भ् छात्रों से भी कैंपस स्थित गंगानाथ झा हॉस्टल खाली करा दिया गया है। वॉर्डेन डॉ। राघवेंद्रजी दुबे ने बताया कि शास्त्री-आचार्य के छात्रों को नवीन हॉस्टल ख्ख् मार्च तक खाली कराने की नोटिस दी गई है। ताकि वर्तमान सत्र के छात्रों को हॉस्टल आवंटित किया जा सके। कहा कि सत्र ख्0क्भ्-क्म् के कई छात्र अब भी छात्रावासों में कब्जा बनाए गए हैं। इस मौके पर चीफ प्रॉक्टर लालजी मिश्र, सुरक्षाधिकारी अजय कुमार पांडेय सहित अन्य लोग मौजूद थे।

सिर्फ तीन माह के लिए हॉस्टल

सेशन ख्0क्म्-क्7 के छात्रों को हॉस्टल आवंटन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। आवंटन सूची के आधार पर छात्रों ने दस माह का फीस भी जमा कर दिया है। फीस जमा करने वाले छात्रों का कक्ष आवंटित किए जा रहे हैं। वहीं छात्रों का कहना है कि ख्फ् अप्रैल से शास्त्री-आचार्य की परीक्षा प्रस्तावित हैं। नियमानुसार परीक्षा बाद हॉस्टल खाली कराए जाते हैं। ऐसे में छात्रों ने सवाल खड़ा किया है कि क्या तीन माह के लिए छात्रावास आवंटित किया जा रहा है?