-संस्कृत यूनिवर्सिटी का प्राइवेट एग्जाम फॉर्म वेबसाइट पर हुआ अपलोड

-दो फरवरी से भरे जाएंगे फॉर्म, एग्जाम सेंटर्स को ही फॉर्म के अग्रसारण का अधिकार

VARANASI: संपूर्णानंद संस्कृत यूनिवर्सिटी का प्राइवेट एग्जाम फॉर्म भी शुक्रवार को वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया। शास्त्री-आचार्य के परीक्षार्थी दो फरवरी से ऑनलाइन एग्जाम फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन करने की लास्ट डेट ख्0 फरवरी है। वहीं प्राइवेट परीक्षार्थियों को आवेदन की हार्ड कापी संबंधित एग्जाम सेंटर्स से अग्रसारित कराना होगा। सभी एग्जाम सेंटर्स को फॉर्म अग्रसारित करने का अधिकार होगा। हालांकि इस मामले में अभी अंतिम फैसला नहीं हो सका है। इस मुद्दे पर एक फरवरी को परीक्षा समिति की मीटिंग बुलाई गई है। इसमें फॉर्म के अग्रसारण के साथ ही सामूहिक नकल के आरोपी दस कॉलेजेज के बारे में भी विमर्श होगा।

देशभर में भ्फ्0 कॉलेजेज

यूनिवर्सिटी से एफिलिएटेड पूरे देश में भ्फ्0 संस्कृत कॉलेज हैं। इनमें ब्क् कॉलेज सूबे के बाहर विभिन्न प्रदेशों में स्थित हैं। रजिस्ट्रार वीके सिन्हा ने बताया कि रेग्यूलर एग्जाम फॉर्म पहले ही यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर अपलोड किए जा चुके हैं। रेग्यूलर एग्जाम फॉर्म क्8 फरवरी तक व प्राइवेट फॉर्म ख्0 फरवरी तक भरे जा सकते हैं। प्राइवेट परीक्षार्थियों को एग्जाम फीस जमा करने के लिए यूनिवर्सिटी की वेबसाइट से ई-चालान डाउनलोड करना होगा। परीक्षार्थी ई-चालान के माध्यम से इलाहाबाद बैंक की किसी भी ब्रांच में फीस जमा कर सकते हैं।

इनको रखना याद

दो फरवरी-ई चालान डाउनलोड होगा।

क्8 फरवरी-एग्जाम फीस जमा करने का लास्ट डेट।

ख्0 फरवरी-ऑनलाइन फॉर्म भरने की लास्ट डेट।

ख्ख् फरवरी-आवेदन की हार्ड कापी संबंधित एग्जाम सेंटर पर जमा करने की लास्ट डेट।