-संस्कृत यूनिवर्सिटी में छात्रों ने लालजी मिश्र को दोबारा चीफ प्रॉक्टर बनाए जाने पर किया ऑब्जेक्शन

VARANASI

संपूर्णानंद संस्कृत यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स ने शारीरिक शिक्षा विभाग के डॉ। लालजी मिश्र को दोबारा चीफ प्रॉक्टर बनाए जाने पर कड़ी आपत्ति जताई है। इस क्रम में बुधवार को छात्रों ने वीसी को भी घेरा। इस दौरान छात्रों ने लालजी मिश्र को चीफ प्रॉक्टर के पद से हटाने का दबाव भी बनाया। छात्रों के प्रेशर में वीसी प्रॉक्टोरियल बोर्ड भंग करने की भी स्वीकृति दे दी। वहीं इसकी भनक लगते ही अध्यापक परिषद के सदस्य भी वीसी आवास पहुंच गए। वे प्रो। सुधाकर मिश्र को रजिस्ट्रार पद से हटाने का दबाव बनाने लगे। कहा कि शासनादेश के तहत किसी भी प्रशासनिक पद पर अध्यापक की नियुक्ति नहीं की जा सकती है। वह भी ऐसे समय जब शासन की ओर से रजिस्ट्रार नियुक्त है। इसे देखते हुए कुलपति ने फिलहाल अपना फैसला स्थगित कर दिया। कहा कि अब इस पर विमर्श करने के बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा। वीसी को घेरने वालों में छात्रसंघ के पूर्व उपाध्यक्ष रंजीत तिवारी, पूर्व महामंत्री नरेंद्र मिश्र, डॉ। साकेत शुक्ल, ज्ञान प्रकाश चतुर्वेदी, मनोज मिश्र सहित अन्य लोग शामिल थे।