-संपूर्णानंद संस्कृत यूनिवर्सिटी में शास्त्री-आचार्य के सात हजार परीक्षार्थियों को राहत

-परीक्षा समिति की संस्तुति पर इसी महीने डिक्लेयर होंगे रिजल्ट

VARANASI

संपूर्णानंद संस्कृत यूनिवर्सिटी के शास्त्री-आचार्य (ख्0क्म्) के एग्जाम में सामूहिक नकल के आरोप में फंसे सभी सेंटर दाग मुक्त हो गए हैं। केंद्राध्यक्षों के स्पष्टीकरण व समिति की रिपोर्ट के आधार पर परीक्षा समिति ने इन सेंटर्स के सभी परीक्षार्थियों का रिजल्ट डिक्लेयर करने को हरी झंडी दे दी है। आरोप मुक्त होने वाले परीक्षार्थियों का रिजल्ट इसी महीने में जारी किया जाएगा। ऐसे में करीब सात हजार परीक्षार्थियों को राहत मिल गई है।

पांच सेंटर्स हुए डिबार

वीसी प्रो। यदुनाथ दुबे की अध्यक्षता में बुधवार को परीक्षा समिति की मीटिंग में पर्याप्त साक्ष्य न होने के कारण सामूहिक नकल के आरोपी सेंटर्स को संदेह का लाभ देते हुए राहत दे दी गई। वहीं पांच सेंटर्स को ब्लैक लिस्ट में डालने का डिसीजन लिया गया। इन सेंटर्स को अब एग्जाम में सेंटर नहीं बनाया जाएगा। इसके अलावा केदारनाथ संस्कृत महाविद्यालय, गोपपुर-चोलापुर के केंद्राध्यक्ष को वार्निग देने का भी डिसीजन हुआ। वहीं नकल के आरोप में पकड़े गए करीब दो सौ परीक्षार्थियों के उस पेपर की परीक्षा निरस्त कर दी गई। जिसमें वह नकल के आरोप में पकड़े गए थे। वहीं करीब क्00 परीक्षार्थियों पर नकल न प्रमाणित होने पर उन्हें मुक्त कर दिया गया। मीटिंग में एग्जाम कंट्रोलर डॉ। राजनाथ, प्रो। प्रेम नारायण सिंह, प्रो। शीतला प्रसाद उपाध्याय, प्रो। हर प्रसाद दीक्षित, हेतराम कछवाह सहित अन्य लोग शामिल रहे।