-सेंट जेवियर्स स्कूल के टीचर हत्याकांड का खुलासा

-सातवीं कक्षा में पढ़ते हैं हत्या के आरोपी छात्र

- शिक्षक नशे के बारे में अभिभावक से शिकायत करने की देते थे चेतावनी

>CHAIBASA : संत जेवियर बालक मध्य विद्यालय के शिक्षक जेसलिन टोप्पो की हत्या इसी विद्यालय के सातवीं कक्षा के 2 छात्रों ने की है। दोनों आरोपी छात्र घटना के बाद से फरार हैं। पुलिस ने इस मामले में दोनों बच्चों के पिता को हिरासत में ले रखा है। एक बच्चा अमलाटोला व दूसरा टुंगरी का रहनेवाला है। दोनों के पिता पेशे से चालक हैं। अब तक की पुलिसिया तफ्तीश में जो बातें सामने आयी हैं उन्हें आधार मानें तो शिक्षक जेसलिन टोप्पो की हत्या शराब का विरोध करने के कारण की गयी है। दरअसल बिरुवा पथ, टुंगरी में भाड़े के जिस मकान में शिक्षक रहता था, उसी में दो लड़के व एक लड़की रहती थी। यह मकान उसी लड़की का था। यहां पर अक्सर आरोपी छात्र अपने साथियों के साथ आकर नशापान किया करते थे। शिक्षक जेसलिन टोप्पो इस नशापान का हमेशा विरोध करते थे। कई बार उक्त बच्चों की इस हरकत के बारे में उनके अभिभावकों को बताने की भी चेतावनी दी थी। इसी बात को लेकर सातवीं कक्षा के दोनों छात्र मंगलवार की शाम को शिक्षक के घर पहुंचे। उस समय शिक्षक अपने कमरे में परीक्षा कॉपी जांच रहे थे जबकि दो अन्य छात्र बैठकर वहीं पढ़ रहे थे। घर पहुंचे एक छात्र के हाथ में कुल्हाड़ी था। जब यह लोग हमला करने लगे तो वहां मौजूद छात्रों ने इसका विरोध किया मगर उन लोगों ने जब उनकी भी जान लेने की कोशिश की तो वह वहां से जान बचाकर भागे। इसके बाद एक छात्र ने शिक्षक जेसलिन की गर्दन पर कुल्हाड़ी से प्रहार कर उसे मौके पर ही मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद घटनास्थल से फरार हो गए। मुफ्फसिल थाना प्रभारी महेंद्र दास ने बताया कि शिक्षक की हत्या नशा का विरोध करने के कारण की गयी है। आरोपी छात्र नाबालिग हैं और अब तक फरार हैं। पूछताछ के लिए दोनों के पिता को थाने लाया गया है। जल्द ही दोनों बच्चों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस हत्याकांड में लड़की का कोई विवाद नहीं है। मंगलवार की शाम 4 बजे से गायब लड़की ने बुधवार को 10 बजे स्वयं थाने में आकर अपना बयान दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में घटना के प्रत्यक्षदर्शी 14 वर्षीय बच्चे का बयान लेकर दोनों आरोपी छात्रों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है।

-------------

11 हजार वोल्ट का बिजली तार गिरा, बाल-बाल बचे लोग

GHATSHEELA: थाना क्षेत्र के ढोड़ाडीह गांव में बुधवार की दोपहर क्क् हजार वोल्ट का तार गिरने से दो बच्चे समेत महिला बाल-बाल बच गई। संयोग अच्छा था कि तार गिरते ही पेड़ पर जा लटकी नही तो दो बच्चे व महिला एक बड़ी घटना की शिकार बन जाती । हालांकि बाद में स्थानीय लोगों ने विद्युत विभाग को सूचना दी। विभागीय कर्मचारी मिस्त्री आकर तार उठाने का काम शुरू किया, जिसके कारण दिन भर शहर में विद्युत आपूर्ति बाधित रही। तार ठीक शेख भोलू के घर के सामने गिरा। तार गिरने की यह पहली घटना नहीं है। अक्सर यहां तार गिरने की घटना होती रहती है। इसका कारण है कि तार अत्यधिक जर्जर हो गई है। विभाग किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहा है। इसके बाद ही शायद तार बदली जाए। इस मामले को लेकर राजनीतिक दल के नेताओं ने जमकर विभाग पर भड़ास निकालते हुए कहा कि ख्फ् दिसंबर के बाद विद्युत की समस्या ही मुद्दा बनेगा। ज्ञात हो कि इसी रास्ते से मुसाबनी ग्रिड से क्क् हजार का तार आया है। इसी रास्ते पर प्रत्येक दिन डेली इंदिरा मार्केट लगता है यदि कभी सुबह के वक्त तार गिरता है तो एक बड़ी दुर्घटना को रोका नहीं जा सकता है। समय रहते विभाग कम से कम इस जर्जर तार को बदलने का काम शुरू करे।

---