रांची : आइसीएससी-आइएससी जोनल बास्केटबॉल टूर्नामेंट में मेजबान संत जेवियर्स स्कूल ने जूनियर बालक, सीनियर बालक व बालिका वर्ग का खिताब जीत लिया। जबकि विशप वेस्टकाट ग‌र्ल्स स्कूल डोरंडा की टीम ने बालिका वर्ग का खिताब जीता। सेंट जेवियर्स स्कूल ग्राउंड में खेले गए जूनियर बालक फाइनल में सेंट जेवियर्स डोरंडा ने डान बास्को कोकर को 42-32 अंकों से पराजित किया। जूनियर बालिका वर्ग के फाइनल में विशप वेस्टकॉट ग‌र्ल्स स्कूल डोरंडा ने संत अंथोनी डोरंडा को एकतरफा मुकाबले में 21-08 अंकों से हराया। सीनियर बालक वर्ग के फाइनल में संत जेवियर्स स्कूल ने डान बास्को कोकर को आसानी से 39-12 अंकों से हराकर खिताब जीता। सीनियर बालिका वर्ग के फाइनल में संत जेवियर्स ने डान बास्को कोकर को एकतरफा मुकाबले में 41-02 अंकों से हराया। जूनियर बालक वर्ग में शैलेश सोरेंगे (20 अंक), जूनियर बालिका वर्ग में विशप डोरंडा की साक्षी व वर्षा (5-5 अंक) सर्वाधिक अंक बनाए। सीनियर बालक वर्ग में सेंट जेवियर्स के अमरदीप सुरीन (14 अंक) व सीनियर बालिका वर्ग में इसी स्कूल की आसना बारा (24 अंक) सर्वाधिक अंक बनाए। समापन समारोह की मुख्य अतिथि विशप वेस्टकाट ग‌र्ल्स स्कूल डोरंडा की प्राचार्य ई एडविन, विशिष्ट अतिथि संत अंथोनी स्कूल के प्राचार्य मनोज कुल्लू, लोरेटो कांवेंट स्कूल की प्राचार्य मोनिका रोजारियो, विशप वेस्टकाट स्कूल नामकुम के प्राचार्य जैकब, संत जेवियर्स स्कूल के प्राचार्य फादर अजीत खेस ने पुरस्कार वितरण किया।