चेन्नई ओपन की लगातार 12वीं जीत
टूर्नामेंट में अपने शीर्ष स्तर को साबित करते हुए स्विट्जरलैंड के दिग्गज खिलाड़ी स्टैन वावरिंका ने तीसरी बार चेन्नई ओपन खिताब अपने नाम कर लिया है। वावरिंका ने पुरुषों के सिंगल्स फाइनल में क्रोएशिया के 19 वर्षीय खिलाड़ी बोरना कोरिक को मात दी। विश्व के नंबर 4 खिलाड़ी वावरिंका ने फाइनल मैच में विश्व नंबर 44 कोरिक को एक घंटा 26 मिनट तक चले खिताबी मुकाबले में 6-3, 7-5 से सीधे सेटों में मात दी। वावरिंका ने अपने करियर में कोरिक को तीसरी बार हराया है। ये चेन्नई ओपन इतिहास में वावरिंका की लगातार 12वीं जीत थी जबकि उन्होंने इस दौरान लगातार 24 सेट जीते भी हैं।

काफी उम्दा प्रदर्शन
साल 2014 में ऑस्ट्रेलियन ओपन और 2015 में फ्रेंच ओपन का खिताब जीत चुके वावरिंका ने पहली सर्विस पर 89 परसेंट अंक जीते। जबकि कोरिक पहली सर्विस पर 69 परसेंट अंक ही जीत पाए। वावरिंका ने दूसरी सर्विस पर 58 परसेंट और कोरिक ने सिर्फ 50 परसेंट अंक जीते। आपको बताते चलें कि इससे पहले वावरिंका ने पिछले साल सिनसिनाटी मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे राउंड में कोरिक को 3-6, 7-6, 6-3 से हराया था।

75,700 डॉलर मिला पुरस्कार
चेन्नई ओपन खिताब के साथ वावरिंका को 75,700 डॉलर मिले। इसके साथ ही उन्हें 250 एटीपी रैंकिंग अंक भी मिले। इस जीत के साथ वावरिंका ने खुद को साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के लिए बखूबी तैयार कर लिया है। यह एक सप्ताह बाद मेलबर्न में खेला जाएगा।

inextlive from Sports News Desk

 

inextlive from News Desk