-ई-सेल छात्रों को राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्टार्टअप आइडिया शेयर करेगी

-एक्सएलआरआई समेत अन्य संस्थानों से स्टार्टअप करने वाले छात्रों को किया जाएगा आमंत्रित

JAMSHEDPUR: एक्सएलआरआई जमशेदपुर में अब ई-सेल के जरिए छात्रों को स्टार्टअप के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। ई-सेल, यानी इंटप्रेन्योरशिप सेल। यह सेल छात्रों की एक इकाई होगी, जो भावी प्रबंधकों को इंटरप्रेन्योरशिप के जरिये शीर्ष पर पहुंचे केस स्टडीज को बाकी छात्रों के समक्ष रखेगी और उन स्टार्टअप से प्रेरणा लेकर अपना भी स्टार्टअप करने के लिए प्रेरित करेगी। इंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट सेंटर (ईडीसी) के माध्यम से पहले ही छात्रों को स्टार्टअप के लिए प्रेरित किया जाता था, अब ई-सेल भी छात्रों को राष्ट्रीय के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्टार्टअप आइडिया शेयर करेगी। इस सेल को बीच-बीच में एक्सएलआरआई के साथ ही साथ अन्य संस्थानों, मसलन आईआईएम, एक्सआईएम से स्टार्टअप करने वाले छात्रों को व्याख्यान देने के लिए आमंत्रित कर कार्यक्रम का आयोजन करने की भी जिम्मेदारी होगी।

स्टूडेंट्स को लीडर बनाने और उन्हें नौकरी करने के बजाय नौकरी की संभावनाएं विकसित करने के लिए ईडीसी व ई-सेल सरीखे पहल अच्छा परिणाम लाएंगे।

-फादर ई। अब्राहम, डायरेक्टर, एक्सएलआरआई