-टारगेटबॉल चैंपियनशिप में क्वार्टर तक पहुंची उत्तराखंड

-पवन और समीर खान का चयन इंडिया कैंप के लिए हुआ

DEHRADUN : नासिक में चल रही सब जूनियर नेशनल टारगेट बॉल चैंपियनशिप में उत्तराखंड प्लेयर्स के शानदार खेल की बदौलत दो प्लेयर्स का सलेक्शन इंडिया कैंप के लिए हुआ है। उत्तराखंड से समीर खान और पवन कुमार का सलेक्शन इंडिया कैंप के लिए हुआ। दोनों ही प्लेयर विकास नगर स्थित सेंट मैरी स्कूल के स्टूडेंट हैं। आगामी नवंबर माह के अंतिम सप्ताह में यह कैंप बिहार में आयोजित होगा। इस कैंप के आधार पर भूटान में ब् से म् दिसंबर तक आयोजित होने वाले सब जूनियर टारगेटबॉल इंडिया -भूटान कप के लिए टीम का सलेक्शन होगा।

क्वार्टर फाइनल तक पहुंचा उत्तराखंड

वहीं नासिक में ख्9 अक्टूबर से क् नवंबर के बीच जारी सब जूनियर नेशनल टारगेटबॉल चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल मैच में वेस्ट बंगाल ने उत्तराखंड को ख्-क् शिकस्त देकर चैंपियनशिप से बाहर कर दिया है। बावजूद इसके उत्तराखंड की टीम का चैंपियनशिप में अच्छा प्रदर्शन रहा। उत्तराखंड ने अपने लीग मुकाबले में पंजाब को ख्-0 से शिकस्त दी, जबकि मध्य प्रदेश के साथ क्-क् से ड्रॉ खेला। उत्तराखंड के प्लेयर्स के बेहतर प्रदर्शन पर उत्तराखंड टारगेट बॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव कुमार, उपाध्यक्ष सुभाष शाह, सचिव अमित कुमार राणा, वीएफआई के प्रेसीडेंट अवधेश कुमार चौधरी, ललित गौड़, कामिली मधवाल, राजेश राणा आदि ने बधाई दी है।