- चिकित्सा राज्य मंत्री ने किया उर्सला का औचक निरीक्षण

- आर्थोपेडिक वार्ड में मरीजों की शिकायतें सुन भड़के, कार्रवाई का फरमान सुनाया

kanpur@inext.co.in

KANPUR: चिकित्सा राज्य मंत्री डॉ। एसपी यादव मंगलवार शाम को अचानक उर्सला का निरीक्षण करने पहुंचे। आर्थोपेडिक वार्ड के निरीक्षण के दौरान कई मरीजों ने आर्थोपेडिक सर्जनों की वसूली व बाहर से दवाएं मंगाने की शिकायत की। गुस्साए मंत्री ने डॉ। एके गुप्ता और डॉ.अभिनव श्रीवास्तव के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए। वहीं राज्यमंत्री ने पीपीपी मॉडल पर जल्द ही डायलिसिस सुविधा शुरू करने की बात भी कही। इसके बाद उन्होंने डफरिन का भी निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं से संतुष्ट नजर आए।

डॉक्टर मांग रहे 20 हजार

चिकित्सा राज्यमंत्री शाम 4.20 पर अचानक उर्सला पहुंचे और सीधे आर्थोपेडिक वार्ड का निरीक्षण करने पहुंच गए। उन्होंने मरीजों के पास जा जाकर इलाज की हकीकत पता करी तो वसूली की कहानी खुल गई। ग्वालटोली से इलाज कराने के लिए भर्ती हुए अमित आनंद ने जहां सारी दवाएं बाहर से मंगाने का आरोप लगाया, वहीं ग्वालटोली की ही रामबेटी व ममता ने डॉ.एके गुप्ता पर ऑपरेशन के लिए 20 हजार रुपए मांगने का आरोप लगाया। कन्नौज से आई तरन्नुम ने डॉ। अभिनव श्रीवास्तव पर बाहर से दवाएं मंगाने व ऑपरेशन के लिए 8 हजार रुपए मंगाने का आरोप लगाया। इतना सुनने के बाद राज्यमंत्री ने दोनों डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए। मालूम हो कि डॉ। एके गुप्ता 12 साल से उर्सला में ही जमे हैं।