- यूपी ने उड़ीसा की टीम को 222 रन में समेटा

- खेल खत्म होने तक यूपी की टीम ने बनाए पचास से अधिक रन

Meerut। कर्नल सीके नायडू का ट्राफी का सोमवार को शुभारंभ हो गया। कमिश्नर आलोक सिन्हा ने भामाशाह पार्क में मैच का शुभारंभ किया। सीके नायडू ट्राफी में पहले दिन उड़ीसा की टीम को यूपी ने 222 रन पर समेट दिया। पहले दिन का खेल खत्म होने तक यूपी की टीम ने बिना विकेट खोए 53 रन बना लिए थे।

गेंदबाजों के नाम रहा पहला दिन

सीके नायडू ट्राफी में पहला दिन यूपी के गेंदबाजों के नाम रहा। उड़ीसा की टीम ने शुरूआत बहुत अच्छी रही। पहले विकेट के लिए शांतनु और देबासीस शतकीय साझेदारी की। शांतनु ने 61 और देवासीस ने 49 रन बनाए। लेकिन उसके बाद विकेटों की झड़ी सी लग गई। यूपी की ओर से जीशान ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। जबकि शुभम मावी ने तीन, शानू सैनी ने दो तथा शिवम चौधरी ने एक विकेट लिया।

क्षेत्ररक्षण रहा अच्छा

यूपी का टीम का क्षेत्ररक्षण बहुत ही अच्छा रहा। उड़ीसा की टीम ने 71 ओवर खेले। अच्छे क्षेत्ररक्षण और गेंदबाजी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि एक्स्ट्रा में केवल छह रन ही गए।

बिना विकेट खोए बनाए 53 रन

पहले दिन का खेल खत्म होने तक यूपी की टीम ने बिना विकेट खोए 53 रन बना लिए हैं। जिसमें शिवम चौधरी 26 रन और शुभम अग्रवाल 27 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं।