साइबर क्रिमिनल्स कभी भी आपको चूना लगा सकते हैं। हैकर्स की निगाहें हमेशा ऐसे अकाउंट्स पर लगी रहती हैं। ट्यूजडे को सिटी में एक ऐसा ही मामला सामने आया। लेदर गुड्स एक्सपोर्टर का मेल अकाउंट हैक कर उसे 40 हजार रुपए का फटका लगा दिया।

Mail ID से communication

नजीराबाद के कौशलपुरी में रहने वाली प्रेरणा वर्मा लेदर एक्सपोर्ट का बिजनेस करती है। प्रेरणा के मुताबिक, उनके ज्यादातर क्लाइंट्स यूरोपियन कंट्रीज के हैं। ऑर्डर मिलने पर माल एक्सपोर्ट करती हैं। सार बिजनेस एक मेल-आईडी के थ्रू चलता है। बायर्स मेरे बैंक अकाउंट में पेमेंट भेज देते हैं। इसकी डिटेल्स मेल से मुझे मिल जाती है।

नहीं पहुंचा payment

यूरोप के एक क्लाइंट का ऑर्डर पूरा करने पर उसने 40 हजार रुपये का पेमेंट भेजाकई दिनों तक अकाउंट में कैश आने पर पे्ररणा ने 30 मई को मेल के जरिए ही पेमेंट न मिलने का रीजन पूछा। मगर, कोई रेस्पॉन्स नहीं आया। इस पर प्रेरणा ने फोन से कॉन्टेक्ट किया और एक दूसरी मेल आईडी सेंड की।

हो गई hack

नई मेल आईडी पर जो जवाब आया उसे देखकर प्रेरणा के होश उड़ गए। क्लाइंट ने बताया कि पेमेंट एक हफ्ते पहले ही ट्रांसफर किया जा चुका है। ई-मेल अकाउंट को गौर से चेक करने पर पता चला कि फॉरेन से आने वाली ज्यादातर मेल रिसीव नहीं हो रही थीं। मतलब साफ था प्रेरणा की मेल आईडी हैक हो चुकी थी। प्रेरणा के मुताबिक, वेबसाइट के जरिए पता चला कि वेस्टर्न यूनियन मनी ट्रांसफर के एडल मोरीरी जॉनसन नाम के हैकर ने आईडी हैक कर ली। उसे प्रेरणा के क्लाइंट को मेल भेजकर पेमेंट अकाउंट के बजाए वेस्टर्न यूनियन के जरिए मंगा लिया। 26 मई को यूरोप से भेजे 40 हजार रुपए विड्र्रा कर लिए।

पुलिस को नहीं समझ आया

प्रेरणा अपने पिता के साथ मामले की रिपोर्ट दर्ज कराने नजीराबाद थाने पहुंची। मगर, कोई साइबर एक्सपर्ट न होने से मामला किसी के समझ में नहीं आया और उन्हें टरका दिया गया। इसके बाद प्ररेणा आईजी चंद्र प्रकाश मिली। आईजी के डायरेक्शन मिलने पर नजीराबाद एसओ हेमंत रॉय ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसओ का कहना है कि मामले की जांच साइबर एक्सपर्ट को सौंपी जाएगी।

आपके साथ न हो ऐसा

प्रेरणा को तो हैकर्स ने चूना लगा दिया लेकिन आपके साथ ऐसा न हो तो मेल के थ्रू कम्यूनिकेशन करने में एक्स्ट्रा अलर्टनेस बरतनी होगी।