बेईमानी करने वाले हुए क्रिकेट से आउट

गेंद से छेड़छाड़ करने के मामले में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर और कैमरन बेनक्राफ्ट को सजा सुना दी है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस घटना में दोषी पाए जाने पर स्टीव स्मिथ और वॉर्नर पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से एक साल का बैन लगाया है तो वहीं गेंद से छेड़छाड़ करने वाले कैमरन बेनक्राफ्ट को नौ महीने के लिए सस्पेंड किया है। हालांकि इन खिलाड़ियों के वर्ल्ड कप खेलने पर खतरा नहीं है, क्योंकि यह टूर्नामेंट अगले साल 2019 में 30 मई से खेला जाएगा। जिससे पहले ये सभी अपने प्रतिबंध पूरा कर चुके होंगे।

IPL में भी नहीं खेल सकेंगे वॉर्नर और स्मिथ

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की सज़ा के एलान के बाद व स्मिथ और वॉर्नर पर को एक और बड़ा झटका लगा है। अब ये दोनों इस बार आइपीएल में भी नहीं खेल सकेंगे। बीसीसीआइ ने भी एक ये साफ कर दिया है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के बाद इन दोनों खिलाड़ियों को आइपीएल में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

आइए जानें 1 साल तक क्रिकेट से दूर रहने पर इन दोनों पर क्या पड़ेगा असर :

1 साल तक क्रिकेट से दूर रहने की मिली सजा,5 बातों में जानें स्‍मिथ-वार्नर के करियर पर कितना असर पडेगा

1. बैन के बाद वापसी होती मुश्किल

स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर ऐसे खिलाड़ी हैं जो मैच जीतने के लिए मैदान पर उतरते हैं। इन्हें जीतने पर जितनी खुशी होती है, हारने पर उतना ही दुख। बेईमानी से इतर एक खिलाड़ी के तौर पर देखें तो, दोनों काफी प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं। वार्नर जहां ताबड़तोड़ पारी खेलने के लिए जाने जाते हैं वहीं स्मिथ, कोहली की स्टाईल में बैटिंग करते हैं। दोनों ने कई बार अपने देश को अकेले दम पर जीत दिलाई है, मगर बॉल टेंपरिंग की घटना ने सबकुछ बदल दिया। एक साल तक क्रिकेट से दूर रहने के बाद वापसी करना आसान नहीं होता, खासतौर से जब आप सजा काट कर आ रहे हो। मानसिक ही नहीं सामाजिक दबाव भी परफॉर्मेंस पर गहरा असर डालता है। साल 2017 दोनों खिलाड़ियों के लिए काफी खास गुजरा था, इनका बल्ला जमकर बोला था। अब जब इन पर बैन लगा है तो आने वाले एक साल में इनके बल्ले की चमक भी फीकी पड़ जाएगी।

2. रेस में हो जाएंगे पीछे

मॉर्डन क्रिकेट में विराट कोहली और स्टीव स्मिथ के बीच कड़ी टक्कर होती है। दोनों ही टैलेंटेड और शानदार बल्लेबाज हैं। वनडे और टी-20 में तो विराट एक कदम आगे हैं, मगर टेस्ट में स्टीव स्मिथ की बादशाहत चलती है। स्मिथ ने विराट के मुकाबले टेस्ट मैच कम खेले हैं और उनसे ज्यादा रन बनाए हैं। वहीं औसत के मामले में विराट स्मिथ से काफी पीछे हैं। अब जब अगले एक साल तक स्मिथ मैदान पर उतरेंगे नहीं तो विराट के पास उन्हें पीछे छोड़ने का सुनहरा अवसर होगा। 2018 में विराट का बल्ला अगर आग उगलता है तो स्मिथ टेस्ट में बेस्ट की दौड़ में काफी पीछे छूट जाएंगे।

1 साल तक क्रिकेट से दूर रहने की मिली सजा,5 बातों में जानें स्‍मिथ-वार्नर के करियर पर कितना असर पडेगा

3. शायद ही कभी बन पाएं कप्तान

स्मिथ और वार्नर के खेलने पर तो सिर्फ एक साल का प्रतिबंध लगा है। मगर वह ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान अगले दो साल तक नहीं बन सकेंगे। ऑस्ट्रेलिया में क्रिकेट कप्तान का दर्जा काफी ऊंचा होता है। किसी खिलाड़ी का कप्तान बनना गर्व की बात होती है। ऐसा इसलिए क्योंकि ऑस्ट्रेलिया में प्रधानमंत्री बाद में बना, जबकि क्रिकेट उससे पहले से खेला जा रहा। ऑस्ट्रेलिया की नेशनल क्रिकेट टीम 1877 में बन गई थी, जबकि इस देश को प्रधानमंत्री 24 साल बाद 1901 में मिला। कगारुओं के लिए क्रिकेट सिर्फ खेल नहीं, बल्िक प्रतिष्ठा और स्वाभिमान है। अब स्मिथ को दोबारा ऑस्ट्रेलिया टीम की कप्तानी शायद ही मिले।

4. यहां युवा और होनहार खिलाड़ियों की पूरी फौज

ऑस्ट्रेलिया एक ऐसी क्रिकेट टीम है जो अपने इन फॉर्म बैट्समैन को भी डग आउट में बिठा देती है। ऐसा एक बार नहीं सैकड़ों बार देखने को मिला है। इसकी वजह है ऑस्ट्रेलिया में प्रतिभावान खिलाड़ियों की पूरी फौज खड़ी है। एक टीम से बाहर गया नहीं कि उसकी जगह उससे बेहतर खेलने वाला खिलाड़ी मिल जाता है। स्मिथ ऑस्ट्रेलियाई टीम के भरोसेमंद और महत्वपूर्ण बल्लेबाज थे, अब जब एक साल तक वह टीम से बाहर रहेंगे तो उनकी जगह किसी नए खिलाड़ी को मौका जरूर दिया जाएगा। अब अगर वह खिलाड़ी अच्छा खेल गया तो स्टीव स्मिथ की वापसी मुश्किल हो जाएगी।

5. आईपीएल करियर भी संकट में

स्मिथ और वार्नर आईपीएल में भी खूब रन बनाते आए हैं। मगर बॉल टेंपरिंग विवाद के चलते दोनों को आईपीएल से भी आउट कर दिया गया है। इसके साथ ही फ्रेंचाइजी ने इन खिलाड़ियों के साथ जो करोड़ों का अनुबंध किया, वो भी खत्म हो जाएगा। यानि कि स्मिथ और वार्नर को करोड़ों की चपत लग जाएगी। साथ ही एंडोर्समेंट के जरिए होने वाली कमाई पर भी इसका गहरा असर पड़ेगा।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk