-मोहद्दीपुर स्थित होटल अवंतिका से हुए गिरफ्तार

-पंजाब व हरियाणा से शराब की बिहार में करते तस्करी

GORAKHPUR: शराब की तस्करी में तीन लोगों को एसटीएफ ने पकड़ा है। शहर के मोहद्दीपुर स्थित होटल अवंतिका से तीनों को बुधवार रात गिरफ्तार किया गया। इनके पास से रकम और एटीएम कार्ड आदि बरामद किया गया है। पूछताछ में तीनों ने हरियाणा से शराब मंगाकर बिहार बेचे जाने की बात स्वीकार की है। 16 दिसंबर 2017 की रात बलिया के रसड़ा के एक स्कूल में एसटीएफ टीम ने दबिश देकर 1125 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की थी। तब शराब की तस्करी में शामिल तीन लोग अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए थे। निरीक्षक अशोक कुमार सिंह, सत्य प्रकाश सिंह को मुखबिर से मोहद्दीपुर के एक होटल में तीनों के ठहरने की सूचना मिली थी। इसके बाद टीम ने बुधवार की होटल के कमरा नंबर 212 में पहुंच गई और तीन को गिरफ्तार कर लिया। इनकी पहचान अखिलेश यादव निवासी तपनी ठेका थाना सुखपुरा, बलिया, संगम यादव सुखपुरा, बलिया, पंचानन यादव जनऊपुर, बलिया के रूप में हुई है। पूछताछ में तस्करों ने बताया कि अवैध शराब हरियाणा से मंगाते थे। फिर बिहार भेज देते थे। तस्करों ने अलीनगर के पंजाब ज्वेलर्स की मदद से हवाला के कारोबार में भी शामिल होने की बात स्वीकार की है। फरारी के बाद ही इन पर दस-दस हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। गिरफ्तारी करने वाली टीम में एसआई राजकुमार सिंह, अनुप राय, महेंद्र सिंह, आशुतोष तिवारी व विनय सिंह शामिल रहे।