- भाजपाइयों ने लगाए मुर्दाबाद के नारे, जमकर की नारेबाजी

- आगरा जाने के दौरान नगर में भाजपा नेताओं ने जताया विरोध

आगरा। भाजपा नेता दयाशंकर की पुत्री, मां और पत्नी पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में बसपा के राष्ट्रीय महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दीकी के काफिले को भाजपाइयों ने काले झंडे दिखाकर विरोध जताया। भाजपाइयों ने मुर्दाबाद के नारे लगाए। आगरा के एत्मादपुर में भाजपाइयों ने बसपा नेता के काफिले पर पत्थरबाजी की। इस दौरान काफी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रहा।

आगरा में आयोजित पार्टी की बैठक में शामिल होने बसपा नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी शुक्रवार दोपहर गोमती एक्सप्रेस से टूंडला स्टेशन पर आए। नसीमुद्दीन सिद्दीकी के टूंडला आगमन की सूचना पर भाजपाई पहले से ही स्टेशन रोड पर एकत्रित हो गए। जहां नसीमुद्दीन के काफिले को रोकने की सूचना पर इंस्पेक्टर राजीव यादव फोर्स लेकर पहुंच गए। जैसे ही बसपा नेता का काफिला स्टेशन रोड से गुजरा। वैसे ही भाजपाइयों ने मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए काले झंडे दिखाने शुरू कर दिए। कार्यकर्ताओं ने काफिले में शामिल गाडियों को रोकने का भी प्रयास किया गया लेकिन पुलिस ने उसे असफल कर दिया। भाजपाई सिद्दिकी द्वारा महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करने से नाराज थे। नगर अध्यक्ष सतेन्द्र गुप्ता ने नसीमुद्दीन सिद्दीकी की गिरफ्तारी की मांग की। विरोध प्रदर्शन में महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष बबली गौतम, पूर्व ब्लाक प्रमुख हनुमंत सिंह बघेल, जयजीव पाराशर, संजय सिंह परमार, आंशू चक, द्विजेन्द्र विक्रम परमार, भाजयुमो अध्यक्ष दीपक चौधरी, वृंदावन लाल गुप्ता, रामबहादुर चक, दयालबाबू नायक, अंशू शर्मा, आजाद जैन, दुश्यंत सिंह, सुशील जैन, कोमल सिंह वाल्मीकि, मनीष पाठक, सोम शर्मा, विशाल शर्मा, सुरेश बघेल, जगमोहन, मयंक गौतम, दीपक, कैलाश चक, पवन चक, कैलाश राजौरिया, अंशुल वत्स, मोहित चक, छोटू चक, नीरज सविता, लोकेश जादौन, दिलीप गौड, रिषभ दुबे, गो¨वद राजौरिया, गौरव कुमार, आयुष गुप्ता, अवनीश चौधरी, आकाश शर्मा, अनंत प्रताप सिंह, जीतू चौधरी आदि मुख्य रूप से शामिल थे।