अपनी सर्जरी के बाद लंदन में मीडिया से मुख़ातिब सलमान ने कहा, "अगली बार अगर मुझे सर्जरी करानी पड़ी तो मैं किसी को पता नहीं चलने दूंगा। पिछले कुछ सालों से मेरे प्रशंसक कहीं मेरे जेल जाने पर मेरे लिए दुआएं मांगते हैं, कहीं मेरे बीमार पड़ने पर दुआएं मांगते हैं। अब ये बहुत हो गया। मैं चाहता हूं कि मेरे प्रशंसक अब अपनी ज़िंदगी की बेहतरी के लिए दुआ मांगे, मेरे लिए नहीं."

हाल ही में अमरीका में सलमान ख़ान की सर्जरी हुई। उन्हें ट्राईजेमिनल न्यूरोलॉजिया की बीमारी हो गई थी जिसकी वजह से चेहरे पर असहनीय दर्द होता है।

सलमान ने अपनी फ़िल्म बॉडीगार्ड को मिली ज़बरदस्त कामयाबी पर बेहद ख़ुशी जताते हुए कहा कि इसी वजह से उन्हें अपनी बीमारी से निपटने में आसानी हो गई।

सलमान अपने पिता मशहूर स्क्रिप्ट राइटर सलीम ख़ान को प्रेरणा स्त्रोत मानते हैं। वो कहते हैं, "वो ज़बरदस्त लेखक हैं। मैं उन्हें इसलिए प्रेरणा मानता हूं क्योंकि अच्छी कहानी अगर कोई ना लिखे तो बेहतरीन कलाकार भी फ़िल्म को बचा नहीं पाएगा। जबकि कहानी शानदार हो तो सामान्य कलाकार भी उसे चला लेगा."

सलमान ने ख़ुद अपना उदाहरण देते हुए कहा कि बतौर मुख्य कलाकार उनकी पहली फ़िल्म मैंने प्यार किया की कहानी ज़बरदस्त थी, इसलिए वो फ़िल्म इतनी चली। उनके मुताबिक़ मैंने प्यार किया की वजह से ही वो आज इस मुक़ाम पर हैं।

सलमान ख़ान ने आमिर ख़ान के साथ राजकुमार संतोषी निर्देशित अपनी फ़िल्म अंदाज़ अपना-अपना के रीमेक की ख़बरों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, "मैंने सुना तो है कि राजकुमार संतोषी इस पर कुछ काम कर रहे हैं।

वैसे अगर इसका रीमेक बनाया जाता है तो उसे ओरिजिनल से दो दुना मनोरंजक होना पड़ेगा। अँदाज़ अपना-अपना मेरी और आमिर की बेहद पसंदीदा फ़िल्म है, लेकिन अफ़सोस जब ये रिलीज़ हुई तो बॉक्स ऑफ़िस पर चल नहीं पाई."

सलमान ख़ान अब अपने प्रोडक्शन हाउस 'सलमान ख़ान बीइंग ह्यूमन' के बैनर तले और फ़िल्में बनाना चाहते हैं। उनका कहना है कि वो बच्चों को ध्यान में रखकर फ़िल्में बनाना चाहते हैं।

International News inextlive from World News Desk