'सोशल' पर अब जरा बचके

-सोशल मीडिया के मिसयूज पर रोक के लिए DM व SSP ने जारी किया आदेश, व्हाट्स एप गु्रप व फेसबुक की होगी निगरानी

- ग्रुप एडमिन को गलत पोस्ट पर लेना होगा एक्शन, ऐसा न करने पर पुलिस करेगी कार्रवाई

VARANASI

अगर आप फेसबुक, व्हाट्स एप या फिर ट्विटर का यूज ज्यादा करते हैं। व्हाट्स एप में आप कई ग्रुपों के एडमिन हैं तो अब अलर्ट हो जाइये क्योंकि अब आपके ग्रुप पर होने वाली कोई गलत एक्टिविटी समेत फेसबुक पर गलत पोस्ट को लाइक या कमेंट करना भी आपके लिए मुसीबत का सबब बन सकता है। दरअसल व्हाट्स एप ग्रुप और फेसबुक के जरिए तमाम झूठी खबरों और फोटोज के जरिए शहर के माहौल को बिगाड़ने वालों के खिलाफ पुलिस संग प्रशासन सख्ती करेगा। इसके लिए बुधवार को डीएम योगेश्वर राम मिश्र व एसएसपी नितिन तिवारी ने ज्वाइंट आदेश जारी कर सोशल मीडिया के यूज के दौरान ज्यादा सतर्कता बरतने को कहा है। इस दौरान एसएसपी ने साफ किया कि अगर इस आदेश को फॉलो नहीं किया गया तो दोषी के खिलाफ कार्रवाई होगी।

ये है आदेश

- सोशल मीडिया पर समाचारों के लिए चले रहे न्यूज व अन्य ग्रुपों की निगरानी होगी

-खबर या किसी भी पोस्ट की बगैर सत्यता जांचे उसे आगे बढ़ाने वाले चिन्हित होंगे

-ग्रुप एडमिन वहीं बने जो ग्रुप की हर एक्टिविटी के लिए पूर्ण रूप से जिम्मेदारी ले सके

- ग्रुप एडमिन ग्रुप में शामिल सभी सदस्यों को जानता हो

- ग्रुप के किसी सदस्य की ओर से गलत बयानबाजी या गलत पोस्ट डालने पर एडमिन को कार्रवाई करनी होगी

- इसके लिए एडमिन तत्काल ऐसे सदस्य को ग्रुप से हटा दे जो गलत सूचना दे रहा हो

- एडमिन को ऐसी गलत सूचनाओं का भी खंडन करना होगा

- अफवाह, भ्रामक सूचना या पोस्ट पर संबधित थाने को भी तत्काल सूचना दी जानी चाहिए ताकि उचित कार्रवाई हो सके

- अगर ग्रुप एडमिन ऐसी कोई कार्रवाई नहीं करता है तो उसे भी दोषी माना जायेगा और पुलिस उसके खिलाफ भी एक्शन लेगी

- दोषी पाये जाने पर आईटी एक्ट समेत साइबर क्राइम के अलावा आईपीसी एक्ट में केस दर्ज किया जायेगा

- किसी भी धर्म के नाम पर भावनाओं को आहत करने वाले पोस्ट किसी ग्रुप या सोशल साइट्स पर न जायें

- ऐसा करने या इसे लाइक, शेयर या फिर कमेंट करने वालों पर भी कार्रवाई होगी