-किदवई नगर, रावतपुर, सत्यम विहार, मौनीघाट सहित कई इलाकों में इलेक्ट्रिसिटी पोल, इलेक्ट्रिसिटी लाइन व पेड़ टूटे

- 24 घंटे बाद भी दर्जनों मोहल्ले डूबे रहे अन्धेरे में

KANPUR: सोमवार को आए तूफान के कारण अभी तक पॉवर सप्लाई सिस्टम पटरी पर नहीं सका है, रही सही कसर सैटरडे की देररात 67 किलोमीटर पर ऑवर की रफ्तार से आई आंधी ने पूरी कर दी है। जबरदस्त आंधी को देखकर रात में ही सभी ट्रांसमिशन स्टेशन बन्द कर दिए जाने से पूरा शहर अन्धेरे में डूब गया। वहीं किदवई नगर, मौनीघाट, पनकी, बर्रा, दादा नगर आदि मोहल्लों में दर्जनों की संख्या में इलेक्ट्रिसिटी पोल व पेड़ उखड़ गए। पेड़ गिरने से लाइनें भी टूट गए। पेड़ काटकर नए पोल व इलेक्ट्रिसिटी बिछाकर पॉवर सप्लाई करने में केस्को इम्प्लाई दिनभर जुटे रहे। बावजूद इसके देररात तक दर्जनों मोहल्ले अन्धेरे में डूबे रहे। दिनभर बिजली गायब रहने से लोगों को पॉवर के साथ जबरदस्त ड्रिकिंग वाटर क्राइसिस से भी जूझना पड़ा।

सोमवार को आए तूफान की वजह से अभी भी तक जाजमऊ, संजय नगर सबस्टेशन से जुड़े मोहल्लों में टूटे पोल लगाए जा रहे है। पांच दिन बाद सैटरडे को बिठूर सबस्टेशन चालू हो सका था। बिजली संकट के लगातार बवाल हो रहा है। इधर सैटरडे की देररात लगभग 67 किलोमीटर की रफ्तार से आंधी आई। आंधी के चलते ट्रांसमिशन को अपने सभी ट्रांसमिशन स्टेशन बन्द करने पड़े। जिससे केस्को के 82 सबस्टेशन से जुड़ा पूरा शहर अन्धेरे में डूब गया। जबरदस्त आंधी के कारण इंडस्ट्रियल एरिया पनकी, किदवई नगर के ब्लाक, मौनी घाट, चरण सिंह कालोनी, पनकी एफ ब्लाक, बसन्त विहार, निराला नगर आदि मोहल्लों में पेड़ व पोल टूट गए। इलेक्ट्रिसिटी लाइनों पर पेड़ गिरने से इलेक्ट्रिसिटी लाइन भी टूट गई। जिसके चलते नवाबगंज, गोविन्द नगर, मदारपुर, सिंहपुर, ख्यौरा, मसवानपुर, किदवई के ब्लाक, दयानन्द विहार, नवशीलधाम, सत्यम विहार, कल्याणपुर, रेलबाजार, कैंट, रावतपुर, आनन्दपुरी, हंसपुरम, लाजपत नगर, हाइवे सिटी, सुजातगंज, बारासिरोही आदि मोहल्लों की बिजली गुल हो गई। केस्को की टीम पेड़ों को काटकर हटाने और नई पोल लगाकार पॉवर सप्लाई चालू करने की कोशिश में जुटी रही। हालांकि उन्हें पूरी तरह सफलता नहीं मिल सकी है। पॉवर क्राइसिस के चलते जलकल की वाटर सप्लाई भी प्रभावित रही है। वहीं लाइट न होने से घरों में लगे सबमर्सिबल पम्प भी नहीं चल सके। जिसके चलते लोगों को बूंद-बूंद पानी के लिए परेशान होना पड़ा

गुल रहेगी लाइट

मंडे को सुबह 10 से शाम 4 बजे तक मौनी घाट, पार्टियल आजाद नगर, ज्यौरा की लाइट गुल रहेगी।