अपनी मादक अदाओं की वजह से पहचान बनाने वाली इस एक्ट्रेस की बी-ग्रेड मूवीज को देखने के लिए लोग टिकट खिड़की पर टूट पड़ते थे लेकिन इस अदाकारा को अपने जीते जी वो इज्जत कभी नहीं मिल सकी जो उनकी डेथ के बाद उनके उपर बनाई गई फिल्म ' द डर्टी पिक्चर' के रूप में उनको नवाजी जा रही है.  

सिल्‍क स्मिता बनने की कहानी

विजयलक्ष्मी से बन गई स्मिता

आंध्र प्रदेश के एक गरीब परिवार में
2 दिसंबर 1960 को जन्मी विजयलक्ष्मी को इस बात का कतई इल्म न था कि एक दिन वो देश की चर्चित एक्ट्रेस बनेगी. आर्थिक तंगी के कारण सिल्क स्मिता को चौथी क्लास के बाद ही पेंसिल छुड़वा कर उनके कंधों पर चूल्हें चौके की जिम्मेदारी डाल दी गई. यह सिलसिला आगे भी जारी रहा जब कम उम्र में ही उनकी शादी कर दी गई. पति और ससुरालवालों की जबरदस्ती की थोपी गई शर्तों और कायदे कानून ने सिल्क की जिंदगी को और दूभर कर दिया.

इससे छुटकारा पाने के लिए सिल्क ससुराल छोड़ कर चेन्नई पहुंच गई और अपनी एक आंटी के साथ रहने लगी. खर्चे चलाने के लिए सिल्क ने शुरुआत में मेकअप गर्ल बनकर गुजारा किया लेकिन उनका सांवला रंग और नशीली आंखें उनके आकर्षण को बहुत दिन छुपा नहीं सकी और बहुत जल्द सिल्क को छोटे मोटे रोल मिलने लगे और उनका नाम विजयलक्ष्मी से बदलकर स्मिता हो गया.

सिल्‍क स्मिता बनने की कहानी

लाइफ में आया यू टर्न

1979 में सिल्क की जिंदगी में यू टर्न आया और मलयालम फिल्म इनाए थेडी में सिल्क को एक बड़ा रोल मिल गया. इसके बाद सिल्क ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. अपनी सेक्सी इमेज को भुनाने के लिए सिल्क ने फिल्मों में कैबरे डांस तक किए. तमिल फिल्म वंडी चक्रम उनके करिअर की सुपर हिट फिल्म साबित हुई. इस फिल्म में निभाए गए सिल्क के किरदार से स्मिता को इतना लगाव हो गया था कि उन्होंने अपने नाम के आगे सिल्क लिखना शुरू कर दिया.

सिल्क की बोल्ड इमेज को देखते हुए डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसरों की लाइन लग गई. एक के बाद एक हिट देने के बाद सिल्क का एक डांस नम्बर जैसे हर फिल्म की जरूरत बन गया. सिल्क की बिंदास इमेज उन्हें साउथ की फिल्म इंडस्ट्री की हॉट प्रापर्टी बना चुकी थी. साउथ की फिल्मों में धूम मचाने के बाद सिल्क ने बी-टाउन में भी हाथ आजमाए. फिल्म सदमा में उनके निभाए रोल को लोग आज भी याद करते हैं. इसके अलावा सिल्क की कई फिल्मों को हिंदी में डब करके रिलीज किया गया था.

सिल्‍क स्मिता बनने की कहानी

 बैलेंस नहीं कर पाईं पर्सनल लाइफ

दौलत और शोहरत सिल्क के कदम चूम रही थी. लेकिन इस चकाचौंध में अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को वो बैलेंस नहीं कर पा रही थी. गलत संगत के चलते उन्हें करोड़ों का लॉस हुआ था. दरअसल सिल्क ने दो फिल्मों का निर्माण भी किया था जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गईं और सिल्क को 2 करोड़ का चूना लगा गईं. इतना बड़ा लॉस और खाली होते बैंक एकाउंट ने सिल्क को मानसिक रोगी बना दिया था. दिन रात नशे में धुत रहना उनका शगल बन चुका था. अपनी स्टार इमेज को मैनटेन करने के लिए जब उनके पास पैसे नहीं बचे तो सिल्क ने वो किया जिसकी उम्मीद किसी को नहीं थी.

सिल्‍क स्मिता बनने की कहानी

 

मौत को लगा लिया गले

23 सितम्बर 1996 को चेन्नई स्थित एक अपार्टमेंट में मात्र 36 साल की सिल्क स्मिता ने मौत को गले लगा लिया. चेन्नई पुलिस ने भी केस को आत्महत्या का नाम दे कर फाइल बंद कर दी. जबकि कुछ लोग इसे आज भी हत्या ही मानते हैं. आज 2 दिसंबर है और सिल्क का जन्मदिन भी और आज ही उनकी लाइफस्टाइल पर बनाई गई फिल्म ' द डर्टी पिक्चर' उनकी जिंदगी के हर पेहलू को बयान करने के लिए 77 mm के पर्दे पर तैयार खड़ी है.

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk