बातों का हुआ प्रसारण
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के फॉर्मर कैप्टन एंड्रयू स्ट्रॉस ने लॉर्ड्स की 200वीं वर्षगांठ पर खेले गए एमसीसी और रेस्ट ऑफ व‌र्ल्ड इलेवन के मैच के दौरान कमेंट्री के वक्त कुछ ऐसा कहा जो शर्मसार कर देने वाला था. स्ट्रॉस ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के ही खिलाड़ी केविन पीटरसन के बारे में अभद्र शब्दों का इस्तेमाल किया. यहीं नहीं उनकी कही बातों का प्रसारण भी हो गया. स्ट्रॉस अपने साथी कमेंटेटर निक नाइट के साथ लॉर्ड्स के 200 वर्ष पूरे होने पर यूनियन ऑफ लीजेंड मैच के दौरान उनसे बात कर रहे थे. इस मैच में सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा और शेन वॉर्न जैसे क्रिकेट लीजेंड्स ने हिस्सा लिया था.

माफी मांगी

स्ट्रॉस जिस वक्त पीटरसन के लिए अभद्र शब्दों का प्रयोग कर रहे थे उस वक्त पर शायद उन्हें इसका अंदाजा भी नहीं होगा कि इसका प्रसारण हो रहा है और उनके द्वारा कहे शब्दों को अब सभी अब सुन पाएंगे. गौरतलब है कि जिस टाइम स्ट्रॉस इंग्लैंड के लिए खेलते थे उनका पीटरसन के साथ विवाद हो गया था. जब स्ट्रॉस को पता चला कि उनकी बातों का प्रसारण हो गया है तो उन्होंने कहा कि वो अपनी बातों के लिए केविन पीटरसन से माफी मांगते हैं. वहीं दूसरी तरफ प्रसारक स्काई ने भी अपने दर्शकों से इस तरह के शब्दों के प्रसारण के लिए माफी मांगी.

Cricket News inextlive from Cricket News Desk