क्लास में आना छोड़ा

दो दिन पहले ही जिले के एक महत्वपूर्ण सरकारी विभाग के बड़े अधिकारी ने आकर संस्थान के डायरेक्टर से शिकायत की। उक्त अधिकारी ने डायरेक्टर से कहा कि वो तुरंत संस्थान के क्लास रूम्स तक घुस जाने वाले आवारा जानवरों और कुत्तों से स्टूडेंट्स को बचाएं। कहा कि संस्थान के आईटी ब्रांच के फस्र्ट इयर में पढऩे वाली उनकी बेटी क्लास में कुत्तों के घुस आने से इतनी डर गई कि उसकी पढ़ाई डिस्टर्ब हो गई है। वो क्लासेज अटेंड नहीं कर रही है। उन्होंने हैरत भी जताई कि आखिर कैसे एक शीर्ष संस्थान की चलती क्लास में आवारा जानवर घुस जाते हैं और कोई ध्यान भी नहीं देता।

"आईटी छात्रा के पिता दो दिन पहले स्ट्रे डॉग्स के क्लास में घुसने की शिकायत लेकर मेरे पास पहुंचे थे। मैंने उनको आश्वासन दिया है। वहीं नगर निगम के कैटिल कैचिंग डिपाटमेंट से भी समस्या के निदान के लिए संपर्क किया है."

-प्रो। जेएसपी राय, डायरेक्टर, एचबीटीआई

"कोर्ट से आवारा जानवरों को पकडऩे पर रोक लगी है, एचबीटीआई हो या कहीं और, हम कैसे वहां पर डॉगी पकड़ें। वैसे अभी तक संस्थान के डायरेक्टर से कोई ऐसी रिक्वेस्ट नहीं मिली है."

-डॉ। यूपी अग्रवाल, प्रभारी, कैटिल कैचिंग दस्ता