- सभी नेशनलाइज्ड बैंकों में काम रहा ठप, अपनी मांगों को लेकर बैंककर्मियों ने किया जगह-जगह प्रदर्शन

KANPUR@inext.co.in

KANPUR: विभिन्न मांगों को लेकर फ्राईडे को सरकारी बैंकों के कर्मचारी हड़ताल पर रहे। इस वजह से 200 से ज्यादा बैंक शाखाओं व मंडल कार्यालयों में लेनदेन ठप रहा। कर्मचारी संगठनों के मुताबिक हड़ताल की वजह से 500 करोड़ से ज्यादा का लेनदेन व चेक क्लियरिंग ठप हो गई। वहीं बैंक कर्मचारियों ने केंद्र सरकार की नीतियों से लेकर कई मांगों पर जगह जगह धरना प्रदर्शन भ्ाी किया।

बैंकों के विलय और निजीकरण का विरोध

यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के आह्वान पर फ्राईडे को सरकारी बैंकों में हड़ताल कॉल की गई थी। बैंककर्मियों ने सरकारी बैंकों के निजीकरण और विलय को रोकने, सरकार की बैंकों में हिस्सेदारी कम करने का विरोध किया। इसके अलावा बैंकों का बढ़ता एनपीए भी मुद्दा था। बैंक कर्मचारी यूनियनों ने हड़ताल को सफल बताया। एसबीआई के कर्मचारी संगठन के पदाधिकारी राजेंद्र अवस्थी ने बताया कि हड़ताल सफल रही। 100 करोड़ से ज्यादा की चेक क्लियरिंग एसबीआई की शाखाओं में ही प्रभावित हुई। वहीं बिरहाना रोड स्थित पीएनबी मंडल कार्यालय, एसबीआई मेन ब्रांच, इलाहाबाद मेन ब्रांच, बीओबी मेन ब्रांच के बाहर धरना प्रदर्शन हुआ।