कई जगह झटके लगे
पाकिस्तान के उत्तर और पश्िचमोत्तर के कई इलाकों आज भूकंप के झटकों से हिल गए। रिपोर्ट की मानें, तो यहां के स्थानीय निवासियों ने भूकंप के तेज झटके महसूस किए। रिक्टर स्केल पर इन झटकों की तीव्रता 5.6 बताई जा रही है। भूकंप के झटके इस्लामाबाद, रावलपिंडी, पेशावर, मलाकंद, स्वात, लोअर दीर, एबटाबाद, मनसेहरा और गिलगित बल्ितस्तान के आसपास के इलाकों में महसूस किए गए।

नुकसान की खबर नहीं
पाकिस्तान के एक रेडियो के मुताबिक, वहां किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है। लेकिन झटके काफी तेज लगे थे। आपको बता दें कि, पाकिस्तान सक्रिय भूकंपीय क्षेत्र में स्थित है और यहां  भूकंप का खतरा हमेशा बना रहता है। इसका एक भयावह उदाहरण 2005 में देखने को मिल गया था। दरअसल पाकिस्तान में 2005 में 7.6 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया था। जिसने भारी तबाही मचाई थी। इस प्राक्रृतिक आपदा में करीब 74,000 से अधिक लोग मारे गए थे।

Hindi News from World News Desk

 

International News inextlive from World News Desk