-छात्रों ने बीएचयू सुरक्षाकर्मियों पर किया लाठी-डण्डों से हमला

-दिन में बाल शल्य विभाग में छात्रों और सुरक्षाकर्मियों के बीच हुआ था विवाद

-आधा दर्जन से अधिक गार्ड हुए जख्मी, दो की हालत गंभीर

VARANASI

बीएचयू के स्टूडेंट्स ने शुक्रवार की रात कैंपस में तैनात कई गार्डो की जमकर पिटाई कर दी। मामले को दिन में बाल शल्य विभाग में छात्रों और सुरक्षाकर्मियों के बीच हुए विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है। दिन में हुए झगड़े केबाद गोलबंद हुए छात्रों ने अंधेरा होते ही जहां भी सुरक्षाकर्मी अकेले में मिले उनको लाठी-डंडों से मारपीटकर घायल कर दिया। आधा दर्जन से अधिक गा‌र्ड्स चोटिल हो गए। इनमें से दो को गंभीर चोट लगी है। घटना से कैंपस में तनाव की स्थिति है। यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन के ऑफिसर्स ने देर रात तक मीटिंग की और बवाल पर काबू पा लिया।

ओटी में जाने से रोकने पर हुआ बवाल

घटना के बारे में बीएचयू प्रशासन कहा कहना है कि दिन में कुछ स्टूडेंट पीडियाट्रिक सर्जरी की ओटी में एंट्री कर रहे थे। इस पर सुरक्षाकर्मियों ने उनको जूता खोलकर जाने को कहा। इसको लेकर दोनों पक्ष में विवाद हो गया। इसके बाद कई सुरक्षाकर्मियों आ गए और कुछ छात्रों को वहां से हटाया। इसके बाद कैंपस में रहने वाले स्टूडेंट आक्रोशित हो गए। गोलबंद अंधेरा होने का इंतजार करने लगे। रात होते ही अलग-अलग ग्रुप में निकले और जहां भी सुरक्षाकर्मी नजर आए लाठी-डण्डों से उनकी पिटायी शुरू कर दी। घटना से सुरक्षाकर्मियों में नाराजगी रही लेकिन सुरक्षा अधिकारियों ने किसी तरह मामले को संभाला। वीसी प्रो। जीसी त्रिपाठी, चीफ प्रॉक्टर प्रो। सत्येंद्र सिंह, चिकित्सा अधीक्षक डॉ। ओपी उपाध्याय मामले को लेकर काफी गंभीर हैं।