ALLAHABAD: छात्र संघर्ष मोर्चा ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय की शिक्षक भर्ती में धांधली और छात्रों पर मुकदमे के जल्द निस्तारण के संदर्भ में शुक्रवार को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से मुलाकात की। मुलाकात में मोर्चा उपाध्यक्ष रजनीश सिंह रिशु ने विवि की शैक्षणिक व प्रशासनिक स्थिति पर छात्रों के पक्ष को रख कर उप मुख्यमंत्री से सहयोग मांगा। जिसे सुनकर उप मुख्यमंत्री ने कहा कि शिकायतें बहुत ही गंभीर है। उन्होंने उचित सहयोग देने की बात की। इस अवसर पर सौरभ सिंह, नीरज शर्मा, सुशील तिवारी, आशीर्वाद श्रीवास्तव आदि शामिल रहे।

एचआरडी मिनिस्टर का भी करेंगे विरोध

उधर, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने भी अपनी 12 सूत्रीय मांगों को लेकर इविवि कैम्पस में 11वें दिन अनशन जारी रखा। इसमें शामिल छात्रों ने अनियमित तरीके से की जा रही शिक्षक भर्ती समेत छात्रों से जुड़े अहम मसलों को लेकर कुलपति प्रो। आरएल हांगलू का विरोध किया। क्रमिक अनशन पर बैठे छात्र शनिवार को भ्रष्टाचार के विरोध में एमएचआरडी मंत्री प्रकाश जावड़ेकर का पुतला दहन करेंगे। इस अवसर पर अनुभव उपाध्याय, विरेन्द्र चौहान, अमित गुप्ता, शेखर सिंह, नवीन मिश्रा, सूरज शुक्ला, प्रशांत मिश्रा, अभिषेक तिवारी, हरिओम तिवारी आदि मौजूद रहे।