फोटो कैसे बदल गई
जानकारी के मुताबकि पश्चिम बंगाल के मिदनापुर में इन दिनों छात्र की फोटो की जगह कुत्ते की फोटो का मामला काफी तेजी चर्चा में हैं। जिससे अब राज्य के तकनीकी शिक्षा और प्रशिक्षण मंत्री उज्ज्वल विश्वास ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं। ऐसे में सबसे पहले छात्र सौम्यदीप महतो (18) को पुलिस ने हिरासत में लिया है और उससे पूछतांछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में काफी तेजी से जांच चल रही हैं। ऐसे में अगर छात्र सौम्यदीप महतो भी दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ भी कार्यवाई की जाएगी। पुलिस का कहना है कि जब छात्र सौम्यदीप ने आवेदन पत्र पर अपनी तस्वीर चिपकाकर उसे भरा और उस पर खुद से हस्ताक्षर किया तो फोटो कैसे बदल गई है। यह एक बड़ा और संदिग्ध मामला है।

कुत्ते का फोटो हटा दिया
गौरतलब है कि हाल ही में जब छात्र सौम्यदीप महतो ने हाल ही में आयोजित हुई आईटीआई प्रवेश परीक्षा के लिए सरकारी वेबसाइट से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड किया तो शॉक्ड हो गए। प्रवेश पत्र पर उनका मकान नंबर तो सही था,सौम्यदीप की फोटो की जगह पर कुत्ते की तस्वीर लगी थी। वह काफी परेशान हो रहे थे कि कहीं उनकी परीक्षा न छूट जाए। ऐसे में उन्होंने तुरंत ही परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था के नोडल अधिकारी से संपर्क किया। इसके बाद शाम तक उनके प्रवेश पत्र से कुत्ते का फोटो हटा दिया गया। हालांकि बाद में यह प्रपेश परीक्षा प्रश्नपत्र लीक हो जाने से निरस्त हो गई।

Hindi News from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk