-बर्रा के मनोहर नगर निवासी है कारोबारी, दो बेटे और एक बेटी है

-तीनों बच्चों को खुद स्कूल छोड़ने गए थे, स्कूल प्रशासन ने भी पुष्टि की

KANPUR: किदवईनगर में मंगलवार को वेंडी स्कूल से संदिग्ध परिस्थिति में एक कारोबारी की बेटी गायब हो गई। कारोबारी उसके समेत दो बेटों को स्कूल छोड़कर आए थे। वो छुट्टी पर उनको लेने गए, तो पता चला कि उनकी बेटी स्कूल में नहीं है। परिजनों ने उसको आसपास ढूढ़ा, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। परेशान पिता ने थाने में तहरीर दी। वहीं, उसकी मां का रो-रोकर बदहवास हो गई।

छुट्टी होने पर नहीं मिली बेटी

बर्रा के मनोहर नगर में रहने वाले संजय बाजपेई कारोबारी हैं। उनकी दो बेटे विशाल, रिषभ और एक बेटी सोनल (क्ख्) है। उनके तीनों बच्चे साकेत नगर स्थित वेंडी स्कूल में पढ़ते हैं। जिसमें सोनल क्लास 8 की छात्रा है। संजय मंगलवार को तीनों बच्चों को स्कूल छोड़ने गए थे। वो बच्चों के स्कूल के अन्दर जाने के बाद घर चले गए। छुट्टी पर बच्चों को लेने गए तो उन्हें ऋषभ और विशाल स्कूल के बाहर मिल गए, लेकिन सोनल वहां पर नहीं थी। उन्होंने कुछ देर सोनल का इन्तजार किया, लेकिन वो बाहर नहीं आई तो वो स्कूल के अन्दर उसको ढूढ़ने गए। उन्होंने स्कूल के हर रूम को खंगाल लिया, लेकिन सोनल कहीं नहीं मिली। स्कूल से बच्ची के गायब होने से स्कूल स्टॉफ में हड़कम्प मच गया। देर शाम तक भी बेटी का कोई सुराग नहीं लगा। उन्होंने थाने में तहरीर दी है। सोनल के गायब होने का पता चलते ही उसकी मां की तबियत बिगड़ गई।