- प्रॉक्टर निशी पांडेय ने बैनर और पोस्टर लगाने वाले आठ छात्रों को दिया नोटिस

LUCKNOW: लखनऊ यूनिवर्सिटी की दीवारों व कैम्पस के आसपास के जगह पर पोस्टर लगाने वाले छात्र नेताओं पर नए प्रॉक्टर ने कार्रवाई शुरू कर दिया है। यूनिवर्सिटी की दीवार व आसपास का एरिया छात्र नेताओं के पोस्टर से पटा हुआ है। इन बैनर, पोस्टरों को हटवाने और प्रतिबंधित करने के लिए गुरुवार को प्रॉक्टर प्रो। निशी पांडेय आठ छात्र नेताओं को नोटिस जारी कर दिया। इसमें उन्हें एक सप्ताह के अंदर सभी बैनर पोस्टर हटाने के साथ ही स्पष्टिकरण देने के निर्देश दिए हैं।

पोस्टर नहीं हटने पर लगेगा जुर्माना

जिन छात्र नेताओं को प्रॉक्टर की ओर से नोटिस जारी किया गया हे। उनमें प्रणव मिश्रा, राकेश यादव, शिवांग सिंह, प्रभात अग्निहोत्री, विवेक सिंह, विकास यादव, डॉ सिंधुजीत सिंह और राकेश यादव के नाम शामिल है। प्रॉक्टर प्रो। निशी पांडेय ने बताया कि छात्र नेताओं ने यूनिवर्सिटी की दीवारों पर या आसपास पोस्टर लगाएंगे तो दीवारों गंदी होंगी। हमने अभी हाल में ही दीवारें पेंट कराई हैं ऐसे में पेंट खराब होने का खर्च यूनिवर्सिटी दोबारा वहन नहीं करेगा। उन्होंने ने बताया कि इन छात्र नेताओं को नोटिस में ये भी बता दिया गया है कि अगर एक सप्ताह में यह पोस्टर नहीं हटे तो इन पर 25 हजार रुपये जुर्माना भी लगा दिया जाएगा। प्रो। पांडेय ने कहा कि छात्र नेताओं की राजनीति से कोई परहेज नहीं है लेकिन इससे एलयू की संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचना चाहिए। अगर छात्रों को अपनी कैंपेनिंग के लिए पोस्टर लगाना है तो वह एलयू में लगे लोहे के बो‌र्ड्स पर पोस्टर लगा सकते हैं।