- ट्यूजडे को इलेक्शन के लिए नोटिफिकेशन जारी करने की मांग की

BAREILLY: सेशन शुरू हो चुका है साथ ही स्टूडेंट्स यूनियन इलेक्शन कराने की मांग भी जोर पकड़ने लगी है। स्टूडेंट्स लीडर्स आए दिन इसकी मांग को लेकर ज्ञापन देकर कॉलेज पर दबाव बना रहे हैं। इसके लिए कभी कॉलेज पि्रंसिपल का घेराव कर रहे हैं तो कभी लखनऊ जाकर सीएम दरबार में गुहार लगा रहे हैं। ट्यूजडे को तीन छात्रसंगठन के स्टूडेंट्स लीडर्स ने इलेक्शन के लिए नोटिफिकेशन जारी करने की मांग को लेकर बीसीबी प्रिंसिपल डॉ। सोमेश यादव का घेराव किया। प्रिंसिपल ने स्टूडेंट्स लीडर्स ने भरोसा दिलाया कि वे इलेक्शन कंडक्ट कराने के फेवर में हैं, लेकिन एडमिशन प्रोसेस कंप्लीट होने के बाद ही इसको लेकर नोटिफिकेशन जारी करेंगे।

सेशन स्टार्ट के म् से 8 वीक में होने चाहिए इलेक्शन

बीसीबी में लास्ट ईयर स्टूडेंट्स यूनियन इलेक्शन का नोटिफिकेशन जारी होने के बाद भी उसे रद कर दिया गया था। नॉमिनेशन प्रोसेस में हुए बवाल के बाद कॉलेज को रद करना पड़ा। ट्यूजडे को अम्बेडकर छात्र सभा, सछास और एनएसयूआई के दो दर्जन स्टूडेंट्स लीडर्स ने इलेक्शन के लिए नोटिफिकेशन जारी करने की मांग को लेकर प्रिंसिपल का घेराव कर दिया। असाछ के अवनीश चौबे, अंशुमान पटेल, आशुतोष सिंह, राजेश, विनोद, रोहित सिंह, सछास के इमरान अंसारी, गजेंद्र यादव, वैभव गंगवार, रोहित यादव, फैज मोहम्मद, एनएसयूआई के अजीत रावत समेत कई स्टूडेंट्स ने प्रिंसिपल ऑफिस में प्रदर्शन किया। स्टूडेंट्स लीडर्स ने कहा कि सेशन स्टार्ट हो चुका है और लिंगदोह की सिफारिशों के अनुसार म् से 8 वीक में स्टूडेंट्स यूनियन का इलेक्शन हो जाना चाहिए। ऐसे में कॉलेज को नोटिफकेशन जारी कर देना चाहिए। प्रिंसिपल ने कहा कि आरयू की स्ट्राइक की वजह से एडमिशन कंप्लीट नहीं हुआ है। एडमिशन प्रोसेस खत्म होने के बाद ही नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। उन्होंने स्टूडेंट्स लीडर्स को भरोसा दिलाया कि वे इलेक्शन कराने के फेवर में हैं।