-इज्जतनगर के मल्लपुर गांव के छात्र की पड़ोसी गांव धीमरी भगवानपुर में मिली लाश

-सैटरडे को घर से गन्ना लदी ट्रैक्टर-ट्राली लेकर गया था ओसवाल गन्ना मिल

<-इज्जतनगर के मल्लपुर गांव के छात्र की पड़ोसी गांव धीमरी भगवानपुर में मिली लाश

-सैटरडे को घर से गन्ना लदी ट्रैक्टर-ट्राली लेकर गया था ओसवाल गन्ना मिल

BAREILLYBAREILLY :

न्यू ईयर पार्टी मनाने के लिए दोस्तों के साथ निकले मल्लपुर गांव निवासी इंटर के छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई। छात्र का शव मंडे दोपहर को भगवानपुर धिमरी स्थित नहर से 800 मीटर दूरी उसका शव पड़ा मिला। सूचना मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंच गए। वहीं एसपी सिटी रोहित सिंह सजवाण और सीओ थर्ड नीति द्विवेदी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया, लेकिन परिजनों ने हंगामा भी काटा।

फोन हो गया था स्िवच्ड ऑफ

इज्जतनगर के मल्लपुर गांव निवासी राकेश पटेल खेती करते हैं। उनके दो बेटी और दो बेटों में बड़ा बेटा देवेंद्र पटेल क्7 वर्ष नवाबगंज से इंटर की पढ़ाई कर रहे हैं। सैटरडे को बेटा देवेंद्र घर से गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्राली लेकर नवाबगंज चीनी मिल पर पहुंचा। नंबर नहीं लगने पर वह वहीं रूक गया। संडे रात दस बजे करीब उसकी नवाबगंज निवासी बहनोई यशवंत से अंतिम बात हई। जिसके बाद उसका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया। बताते हैं कि तौल न होने के बाद देवेंद्र गन्ना लदी ट्रॉली-ट्रैक्टर को मिल पर ही छोड़ दिया और दोस्तों के साथ न्यू ईयर पार्टी सेलीब्रेट करने कार से चला गया था, लेकिन न तो वह मिल ही पहुंचा और न ही घर। दोपहर तीन बजे करीब गांव से आठ सौ मीटर पहले। धीमरी भगवानपुर गांव स्थित नहर के किनारे खेत में उसकी खून से सना शव मिला। स्थानीय लोगों ने शव देखा तो सूचना पर पुलिस पहुंची। पूछताछ के बाद शव की शिनाख्त की तो पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा और वारदात की जानकारी पर परिजन पहुंचे और देवेंद्र की हत्या की बात सुनकर परिजन पहुंचे। लेकिन पुलिस ने बवाल के डर से शव को परिजनों के पहुंचने से पहले ही पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जिस पर परिजनों ने हंगामा काटा।